अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर और टैरिफ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
ट्रंप ने कहा कि भारत पर 20 से 25 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया जा सकता है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टैरिफ पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत 20-25% के बीच टैरिफ का भुगतान करने जा रहा है, तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाब दिया, हां, मुझे ऐसा लगता है.
ट्रंप ने भारत को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध खत्म कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के साथ समझौता अभी अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि भारत एक अच्छा मित्र रहा है, लेकिन उन्होंने मूल रूप से किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाए हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान टैरिफ पर सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्होंने अमेरिका के सामानों पर अब तक लगभग सबसे ज्यादा टैरिफ वसूला है.
ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत से पाकिस्तान के साथ संघर्ष खत्म करने की अपील की थी.
भारत समेत कई देश अमेरिका के साथ ट्रेड डील को अंतिम रूप देने की कोशिश में लगे हैं. अमेरिका की एक टीम बैठक के लिए अगले महीने भारत आ रही है. दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय ट्रेड डील पर अगले दौर की बातचीत के लिए 25 अगस्त को अमेरिका से टीम भारत आएगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के देशों को चेतावनी दी थी कि जिन देशों ने उनके साथ ट्रेड डील पर बातचीत नहीं की है, उनसे वे 15 से 20 प्रतिशत तक टैरिफ वसूल सकते हैं. अप्रैल महीने में अमेरिका ने जो 10% का टैरिफ बेसलाइन तय किया था, यह उससे बहुत ज्यादा है. इसकी वजह से छोटे देशों पर आर्थिक दबाव पड़ सकता है.
When asked if India is going to pay high tariffs, between 20-25%, US President Donald Trump says, Yeah, I think so. India is my friend. They ended the war with Pakistan at my request...The deal with India is not finalised. India has been a good friend, but India has charged… pic.twitter.com/ioyIaDS8Xo
— ANI (@ANI) July 29, 2025
मौत के कुएं में स्टंटमैन गिरा, बिना ड्राइवर के दौड़ती रही बाइक, मची भगदड़!
बाटला हाउस एनकाउंटर पर सोनिया गांधी रोईं , शाह ने घेरा: क्या वीडियो सदन में दिखा दूं?
प्रियंका, मुझे कंट्रोल मत कीजिए! : राज्यसभा में जया बच्चन का तीखा रुख
तिनकों की तरह बह रहे घर, पानी में समा रहीं इमारतें: रूस में सुनामी की तबाही
सीएम पोर्टल पर शिकायत करने पर किसान को चौकी इंचार्ज ने मारी लात!
18 गेंदों का ओवर, 12 वाइड, 1 नो बॉल: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया शर्मसार!
ढाबे पर पहुंचा अनोखा मेहमान: खाने की टेबल पर लंगूर, वायरल हुआ वीडियो
नोएडा में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार, छात्रा सुरक्षित
नाग की मौत के 15 दिन बाद बदला लेने घर में घुसी नागिन, गांव में हड़कंप
व्हीलचेयर पर भी खेलूंगा! भारत-पाक सेमीफाइनल से पहले शोएब मलिक का जुनून