वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने एक निजी बातचीत के दौरान कहा कि आज के समय में 100 में से मुश्किल से दो-चार लड़कियां ही पवित्र होती हैं , बाकी सभी बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के चक्कर में लगी हुई हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
संत प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि अगर कोई युवक 4 लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वो अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा, क्योंकि उसको व्यभिचार की आदत लग चुकी होती है। इसी तरह, जो लड़की 4 पुरुषों से संबंध बना चुकी है, उसके अंदर एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रहती है। प्रेमानंद ने यह भी कहा कि 100 में से मुश्किल से दो-चार कन्याएं ही ऐसी मिलती हैं जो पवित्र जीवन जीकर किसी एक पुरुष को समर्पित होती हैं।
अपने बयान में प्रेमानंद महाराज ने आज-कल के युवाओं के रिश्तों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग न तो सच्चे पति बन सकते हैं और न ही सच्ची बहुएं।
महाराज का यह बयान वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और लोग इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने इसे महिलाओं का अपमान और छोटी सोच बताया है।
इस बयान के बाद प्रेमानंद महाराज की काफी आलोचना हो रही है। उनकी धार्मिक शिक्षाओं को लोग काफी सम्मान देते हैं और विराट कोहली जैसे सेलिब्रिटी भी उनके पास आते रहते हैं। लेकिन इस तरह की टिप्पणी के बाद लोगों के बीच उनके खिलाफ नाराजगी फैल गई है।
कई लोगों ने इसे महिलाओं की गरिमा पर चोट बताया है और कहा है कि इस तरह का बयान समाज में महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को बढ़ावा देता है। लोग इसे महिलाओं का अपमान और छोटी सोच बता रहे हैं। इससे पहले अनिरुद्धाचार्य का भी इसी तरह का बयान काफी वायरल हुआ था।
सौ में सिर्फ चार लड़कियां पवित्र होती हैँ,#प्रेमानन्दमहाराज pic.twitter.com/cdlmqxF5dH
— ANIL (@AnilYadavmedia1) July 29, 2025
उत्तर प्रदेश में पाठशालाएं बंद, मधुशालाएं खुल रही हैं: सांसद नीरज मौर्य का लोकसभा में आरोप
पीएम किसान: 20वीं किस्त की तारीख घोषित! 2 अगस्त को खाते में आएंगे पैसे
पेड़ पर बैठी नागिन! इच्छाधारी समझ हैरत में पड़े लोग, वीडियो वायरल
रूस में शक्तिशाली भूकंप: क्या रिंग ऑफ फायर ने मचाई तबाही?
गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई: अल कायदा से जुड़ी महिला बेंगलुरु से गिरफ्तार, झारखंड से कनेक्शन!
प्रियंका गांधी का अमित शाह पर करारा वार: 3 साल में 25 हमले; जल गया मणिपुर
संसद में राहुल गांधी की ज़ुबान फिसली, अपशब्द बोलने पर मचा बवाल
ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहने पर कांग्रेस सांसद का यू-टर्न? माफी पर दिया बड़ा बयान
वकीलों के सामने IAS की उठक-बैठक: जानिए क्या है पूरा मामला
वाराणसी में काँवड़ियों को घेरा, अल्लाह-हू-अकबर बुलवाने का दबाव; 6 गिरफ्तार