गुजरात एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ते) ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से 30 वर्षीय शमा परवीन नामक एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ी हुई थी और उसके प्रचार में सक्रिय थी।
एटीएस के अनुसार, शमा परवीन आरटी नगर, बेंगलुरु में रह रही थी। वह दो फेसबुक पेज और एक इंस्टाग्राम हैंडल चला रही थी, जिसके 10,000 से अधिक फॉलोअर्स थे। इन प्लेटफॉर्म्स पर वह AQIS और कुछ अन्य कट्टरपंथी धार्मिक नेताओं की भड़काऊ और भारत विरोधी सामग्री साझा करती थी। गिरफ्तारी के बाद उसे अहमदाबाद लाया गया है।
गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि महिला मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है और उसने बीकॉम तक शिक्षा प्राप्त की है। वह बीते कुछ वर्षों से अपने मां और भाई समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेंगलुरु में रह रही थी। गिरफ्तारी के साथ ही उसके फोन को भी जब्त कर लिया गया है, जिसकी शुरुआती जांच में कई पाकिस्तानी व्हाट्सएप अकाउंट्स से उसके कनेक्शन का पता चला है।
जांच में पता चला है कि शमा परवीन strangers_nation02 , Strangers Of The Nation और Strangers Of The Nation 2 नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अल-कायदा से जुड़ी सामग्री शेयर करती थी और जेहादी मुद्दों पर चर्चा करती थी। 22 जुलाई को एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए अल-कायदा से जुड़े चार आरोपियों से पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि शमा परवीन अल कायदा के मौलाना आसिम उमर के भड़काऊ वीडियो शेयर करती थी, जिनमें हथियारबंद विद्रोह, गजवा ए हिंद की स्थापना और धार्मिक आधार पर हिंसा व आतंकवादी हमलों के लिए लोगों को उकसाया जाता था। इसके अलावा, वह अलकायदा के इमाम अनवर ओलाकी के जेहादी वीडियो और लाहौर की लाल मस्जिद के मौलाना अब्दुल अजीज के बयान भी प्रसारित करती थी, जो धार्मिक और जातिगत आधार पर वैमनस्य फैलाकर हिंसा के लिए उकसाते हैं।
अधिकारियों के अनुसार, शमा परवीन उन चार आरोपियों में से एक से भी जुड़ी हुई थी, जिन्हें एटीएस ने एक हफ्ते पहले गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब एटीएस ने हाल ही में AQIS की विचारधारा का प्रचार करने वाले एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था।
#WATCH | Ahmedabad: Gujarat ATS arrested a woman, Shama Parveen (30) from Bengaluru, who was associated with Al Qaeda.
— ANI (@ANI) July 30, 2025
ATS DIG Sunil Joshi says, ... On 22 July, four accused were arrested who were associated with Al Qaeda. During the interrogation of these terrorists, we got to… pic.twitter.com/oyqJdeO8v5
18 गेंदों का ओवर, 12 वाइड, 1 नो बॉल: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया शर्मसार!
रूस में भूकंप के बाद सुनामी का खतरा! जापान, हवाई और अलास्का में चेतावनी जारी
मुझे कंट्रोल मत कीजिए, बोलने दें! - राज्यसभा में जया बच्चन का आक्रोश
IND vs ENG: प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव! जानिए क्या हो सकता है टीम इंडिया का अंतिम एकादश
IND vs ENG: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया में होंगे 4 बड़े बदलाव!
अमित शाह का ऐलान: हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते
कजाखस्तान की पहाड़ियों में मिला रहस्यमयी विशाल दरवाजा, वैज्ञानिकों के उड़े होश!
पिच विवाद: गौतम गंभीर की क्यूरेटर से तीखी बहस, जानिए क्या है असली वजह!
इसरो की बड़ी कामयाबी: निसार उपग्रह अंतरिक्ष में, 12 दिन में बनाएगा धरती का नक्शा!
भारत पर 20-25% टैरिफ? ट्रम्प ने कहा - इंडिया दोस्त है, लेकिन...