झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके के पिपलोदी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा-कक्ष गिरने से सात बच्चों की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह खुलासा खुद संस्था प्रधान ने किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलोदी की प्रधानाध्यापिका मीना गर्ग ने बताया कि हादसा उस कक्षा कक्ष में हुआ जो जर्जर नहीं था। बल्कि, दो साल पहले ही उस कमरे की छत की मरम्मत का कार्य सरपंच द्वारा करवाया गया था।
प्रधानाध्यापिका मीना गर्ग ने आगे बताया कि वह 25 जुलाई 2025 को सुबह साढ़े सात बजे स्कूल पहुंची थी। बच्चों को प्रार्थना के लिए एकत्रित किया, मगर बरामदा और चौगान (प्रार्थना स्थल) गीला हो रखा था। ऐसे में कमरे में ही प्रार्थना करवाई जा रही थी। वे खुद भी उसी कमरे में मौजूद थी।
दूसरे कमरे में अन्य बच्चों को बुलाने के लिए गई इतने में ही कक्षा-कक्ष भरभराकर ढह गया और हादसा हो गया। मीना गर्ग की मानें तो विद्यालय भवन जर्जर नहीं था। साल 2022-23 में ही छत की मरम्मत का कार्य करवाया गया था। कितने पैसे खर्च हुए? यह तो सरपंच ही जानते हैं।
पूरे स्कूल भवन में सिर्फ दो कमरों में पानी टपकता है, जिन्हें ताला लगाकर बंद कर रखा है। उन कमरों में बच्चों को नहीं पढ़ाया जाता। मीना गर्ग ने यह भी बताया कि वह नौ साल से इसी स्कूल में पढ़ा रही हैं। सभी बच्चों को अपने बच्चों की तरह मानती थी।
हादसा उसी कक्षा-कक्ष में हुआ, जिसकी साल 2022-23 में मरम्मत करवाई गई थी। पूरा वाकया बयां करते-करते मीना गर्ग रो पड़ीं।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलोदी झालावाड़ में 25 जुलाई 2025 की सुबह हुए हादसे में कुल सात बच्चों की मौत हो गई थी। मृत बच्चों में मीना और कान्हा दो सगे भाई-बहन थे। उनका एक ही चिता पर अंतिम संस्कार हुआ। एक बच्चा चार बहनों का इकलौता भाई था। मृत बच्चों में कार्तिक, प्रियंका, कुंदन, पायल व हरीश भी शामिल थे।
झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद प्रशासन ने स्कूल के पाँच शिक्षकों और शिक्षा विभाग के छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। -प्रधानाध्यापिका मीना गर्ग, शिक्षक जावेद अहमद, रामविलास लववंशी, कन्हैयालाल सुमन, बद्रीलाल लोधा। -झालावाड़ जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) नरसो मीणा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद बालासोरिया, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर लोहार, मनोहर थाना पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मनपसर प्रभुलाल कारपेंटर, तत्कालीन प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा और समग्र शिक्षा झालावाड़ के सहायक अभियंता कैलाश चंद्र पाटोदिया।
झालावाड़ स्कूल हादसा मामला सोमवार को लोकसभा के मानसून सत्र में भी गूंजा। कई विपक्षी सांसद लोकसभा की वेल में आ गए। राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, उत्तर प्रदेश के नगीना से आजाद समाज पार्टी सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लोकसभा से बाहर संसद परिसर में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और झालावाड़ स्कूल की घटना हादसा नहीं हत्या बताया।
झालावाड़ हादसे के बाद जैसलमेर में स्कूल का पिलर गिरने से छात्र की मौत हो गई।
*#झालावाड़
— Arvind Chotia (@arvindchotia) July 27, 2025
छत बिल्कुल नहीं टपकती थी। जिन 2 कमरों में पानी टपकता था, वो बंद हैं। सरपंच ने 2022-23 में सरपंच ने छत का काम करवाया था। खर्चा कितना हुआ यह भी सरपंच ही जानते हैं। सब बच्चे मेरे ही थे।
बोलते बोलते रो पड़ीं पिपलोदा के स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीना गर्ग pic.twitter.com/qOXzcUVS0i
भारत पर 25% टैरिफ! ट्रंप का बड़ा दावा, पाकिस्तान के साथ सीजफायर का ज़िक्र
उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वांचल में सक्रिय चक्रवाती सिस्टम!
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की पत्नी क्यों हैं मोदी से नाराज़, राहुल-प्रियंका की क्यों की तारीफ?
लिव-इन रिलेशन: गंदगी का खजाना - स्वामी प्रेमानंद महाराज का बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में ऑपरेशन शिवशक्ति , लश्कर के 2 आतंकी ढेर, नगरोटा से चीन-तुर्किए हथियारों के साथ एक गिरफ्तार
उठक-बैठक करते दिखे IAS रिंकू सिंह, गोलियों से भी नहीं हारे थे हौसले!
ओवल में गंभीर की पिच क्यूरेटर से तीखी बहस, जाने को कहा!
जयशंकर का राज्यसभा में खुलासा: मोदी-ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं, मध्यस्थता की भूमिका किसी को नहीं
दिल्ली: सीए ने होटल में हीलियम गैस से की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द!
ढाबे पर पहुंचा अनोखा मेहमान: खाने की टेबल पर लंगूर, वायरल हुआ वीडियो