राजधानी दिल्ली में एक युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की आत्महत्या ने सनसनी फैला दी है। यह संभवतः आत्महत्या का पहला ऐसा मामला है जिसमें हीलियम गैस सूंघकर जान दी गई है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय सीए ने नई दिल्ली के बंगाली मार्केट इलाके के एक होटल में 29 जुलाई को हीलियम गैस सूंघकर आत्महत्या कर ली।
मृतक ने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। उस पोस्ट में उसने लिखा था कि उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। उसने यह भी लिखा कि वह अवसाद में नहीं था और न ही उसे जिंदगी में कोई परेशानी थी।
सीए ने आगे लिखा, जिंदगी ने मुझे कोई मौका नहीं दिया और मैं जिंदगी को कोई मौका भी नहीं दूंगा।
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो धीरज कंसल बिस्तर पर मृत पाए गए। उनके मुंह में गैस सिलेंडर से एक पाइप जुड़ा हुआ था और उनका चेहरा और गर्दन पारदर्शी प्लास्टिक शीट से ढके हुए थे।
पुलिस को कंसल की बाईं जेब से एक नोट भी मिला, जिसमें उनके पिता की मृत्यु का जिक्र था। कंसल ने लिखा था कि 2003 में उनके पिता की मृत्यु के बाद उनकी मां ने किसी और से शादी कर ली थी और उनका कोई भाई-बहन नहीं है। वह महरौली के एक पेइंग गेस्ट हाउस में रहते थे।
उन्होंने लिखा, अगर आपने सोशल मीडिया पर मेरी पोस्ट नहीं देखी, तो मैं एक सुसाइड नोट लिख रहा हूं, ताकि कोई मेरी पोस्ट डिलीट न कर दे। मैं जा रहा हूं और इसके लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए।
नोट में लिखा था, मेरे जीवन का सबसे दुखद हिस्सा मेरा जन्म था; मृत्यु मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। अगर आप यह पढ़ रहे हैं, तो मैं पहले ही जा चुका हूं। मैं किसी से गहराई से जुड़ा नहीं था, न ही कोई मुझसे जुड़ा था। कोई कारण नहीं, कोई पछतावा नहीं, और कोई शिकायत नहीं।
कंसल का शव उनके चाचा और चचेरे भाइयों ने प्राप्त किया। अधिकारियों ने बताया कि हीलियम का सांस लेना बेहद घातक है क्योंकि इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।
कंसल 28 जुलाई को जनपथ के पास एक गेस्ट हाउस में रुके थे। जब कर्मचारियों ने देखा कि उनका कमरा काफी देर से अंदर से बंद है, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। बाराखंभा पुलिस स्टेशन की एक टीम ने दरवाजा तोड़ा और तीन प्लास्टिक पाइपों से जुड़ा एक हीलियम गैस सिलेंडर मिला।
25-year-old CA Dheeraj Kansal, a resident of Karnal and employee at a Gurugram firm, was found dead by suicide in a Delhi flat on July 28. He used helium gas and left behind a note expressing deep loneliness after losing his father.
— Neha Mittal (@CA_Guru_) July 30, 2025
Rest in peace, Dheeraj. You mattered🙏🏻 pic.twitter.com/grEtT9fP56
रूस से तेल खरीदना जारी रहेगा, दबाव डालने की नीति नहीं चलेगी: चीन का अमेरिका को करारा जवाब
मौत के कुएं में स्टंटमैन गिरा, बिना ड्राइवर के दौड़ती रही बाइक, मची भगदड़!
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित!
नोएडा में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार, छात्रा सुरक्षित
सीएम पोर्टल पर शिकायत करने पर किसान को चौकी इंचार्ज ने मारी लात!
गांदरबल में ITBP बस नदी में गिरी, बचाव अभियान जारी
अनिरुद्धाचार्य के बयान पर भड़कीं खुशबू पाटनी, कहा - सामने होते तो बताती मुंह मारना क्या होता है!
सोनिया गांधी के घर से रोते हुए निकले थे सलमान खुर्शीद, अमित शाह ने सुनाया पूरा वाक्या
आखिर क्यों बंद हुआ वैष्णो देवी से भैरों बाबा तक का रास्ता? बढ़ा भूस्खलन का खतरा
गुरुग्राम में कुत्तों का आतंक: पालतू कुत्ते ने महिला को बुरी तरह नोंचा!