राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आतंकवाद पर कांग्रेस को बोलने का अधिकार न होने की बात कही और बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी करारा प्रहार किया।
अमित शाह ने एक वाक्या सुनाते हुए कहा कि उन्हें सुबह ही एक 80 वर्षीय वरिष्ठ कार्यकर्ता ने एक वीडियो भेजा था। वीडियो में सलमान खुर्शीद, सोनिया गांधी के घर से आंसुओं से लथपथ, दौड़ते हुए बाहर आ रहे थे। बाहर खड़ी मीडिया के सामने उन्होंने कहा कि सोनिया जी पूरी रात सो नहीं पाती हैं, उनके आंसू देखकर मेरी आंखों में भी आंसू आ रहे हैं।
गृह मंत्री ने सवाल किया कि ये आंसू किसलिए थे? बाटला हाउस में मारे गए पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों के लिए? उन्होंने कहा कि अगर सोनिया जी को आंसू बहाने ही थे तो बाटला हाउस एनकाउंटर में शहीद हुए मोहन शर्मा के लिए बहातीं। आप किसे बचा रहे हैं? यह वोटबैंक का खेल है।
शाह ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा कि अब वे उनसे पूछ रहे हैं कि आतंकवादी कहां गए? लेकिन उन अपराधियों और आतंकवादियों का क्या जो कांग्रेस के शासनकाल में भाग गए?
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कल आप (कांग्रेस) पूछ रहे थे कि पहलगाम के आतंकवादी आज ही क्यों मारे गए? उन्हें कल क्यों नहीं मारा जाना चाहिए था? क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था। पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद को खत्म करना नहीं, बल्कि राजनीति, उनका वोट बैंक और तुष्टिकरण है।
गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में खड़े होकर वादा किया कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवाद और घुसपैठ को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्वीकार किया कि आज भी पाकिस्तान कुछ आतंकवादी हमले करने में सक्षम है और घुसपैठ भी हो रही है, लेकिन घटनाओं की संख्या कम हो रही है। यह नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है।
*#BreakingNews | Amit Shah s sharp rebuttal to Chidambaram and Prithviraj Chavan: Chidambaram said that it cannot be said that Operation Sindoor was decisive. I would like to respond to him, even though he is not (present) here. Were the 1965 and 1971 wars decisive? If yes, then… pic.twitter.com/kYTCiKWOiD
— Republic (@republic) July 30, 2025
मुझसे निपट लो, पीएम आ गए तो तकलीफ होगी : राज्यसभा में प्रधानमंत्री के संबोधन की मांग पर अमित शाह का जवाब
मुझसे ही निपट रहे हो, प्रधानमंत्री को क्यों बुला रहे हो... ये समझते नहीं हो साहब : राज्यसभा में अमित शाह का विपक्ष पर कटाक्ष
कमोड से निकला किंग कोबरा, देखकर छूट जाएगा पसीना!
कुमार धर्मसेना विवाद: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के साथ बेईमानी?
वायरल वीडियो: नाग की मौत का बदला लेने पहुंची नागिन, गांव में हड़कंप
भारत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: व्यापार, निर्यात और राजनीति पर गहरा प्रभाव
दरभंगा में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, CCTV में कैद हुई वारदात
सिंधु जल संधि पर मोदी के बयान के बाद पाकिस्तान के पास क्या हैं चार विकल्प?
गाय को देख डरकर भागी लड़की, फिसला पैर, फिर जो हुआ वो सोचा भी नहीं था!
IND vs ENG: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया में होंगे 4 बड़े बदलाव!