एकनाथ खडसे के दामाद रेव पार्टी में गिरफ्तार, पत्नी रोहिणी खडसे का बयान- सच सामने आएगा
News Image

वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर, जो रोहिणी खडसे के पति हैं, को पुलिस ने रेव पार्टी से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी महाराष्ट्र में शरद पवार गुट के लिए एक मुश्किल खड़ी कर सकती है.

रोहिणी खडसे ने अपने पति की गिरफ्तारी को गलत बताया है और दावा किया है कि सच्चाई जल्द सबके सामने आ जाएगी.

शरद पवार गुट की महिला प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खडसे के पति को रविवार (27 जुलाई) की रात पुणे की एक रेव पार्टी में गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी के बाद रोहिणी खडसे ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, मुझे कानून और पुलिस व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. समय ही हर समस्या का हल है. सही समय पर सच्चाई सामने आ ही जाएगी! जय महाराष्ट्र!

एकनाथ खडसे और गिरीश महाजन के बीच हनीट्रैप के आरोपों को लेकर विवाद अभी जारी है. इसी बीच पुणे की एक पार्टी में एक और बवाल खड़ा हो गया है.

पुलिस ने 27 जुलाई को पुणे में एक रेव पार्टी पर छापा मारा था. इस कार्रवाई में एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर को गिरफ्तार किया गया. यह पार्टी पुणे के खराड़ी इलाके के एक होटल में चल रही थी.

प्रांजल खेवलकर समेत सात लोगों को पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि इन सभी के पास से ड्रग्स बरामद हुए हैं.

कोर्ट ने इस मामले में प्रांजल खेवलकर समेत सभी सात आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

यह पार्टी 26 जुलाई की रात पुणे के खराड़ी इलाके के एक फ्लैट में शुरू हुई थी. प्रांजल खेवलकर ने उस फ्लैट को चार दिनों के लिए बुक किया था.

पुलिस 25 जुलाई को हुई पार्टी की भी जांच करेगी. फ्लैट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

आपको पर्चे फेंकने और तख्तियां लहराने के लिए नहीं भेजा गया : राहुल-गोगोई पर बिफरे ओम बिरला

Story 1

तेंदुए का घात! बाइक सवार पर अचानक हमला, फिर जो हुआ...

Story 1

एक पैर खोया, हौसला नहीं: दिव्यांगों की मेहनत देखकर शर्म से झुक जाएंगे कामचोर!

Story 1

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा ढेर, पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग

Story 1

ट्रम्प का मुंह बंद कराओ, वरना मैकडॉनल्ड्स बंद!

Story 1

टी20 में इतिहास! 200+ स्ट्राइक रेट से 320 रन, 16 छक्के, 44 चौके - पहली बार हुआ ऐसा

Story 1

सैयारा को टक्कर! भगवान विष्णु के अवतार पर बनी फिल्म देखने सिनेमाघरों के बाहर जूते-चप्पल उतार रहे लोग

Story 1

LoP से LoB बने राहुल गांधी, ऑपरेशन सिंदूर पर ठाकुर ने घेरा

Story 1

हनी ट्रैप मामले में नया मोड़: उद्धव के विधायकों ने राज्यपाल को सौंपे सबूत

Story 1

गहरी नींद में सोते रहे डॉक्टर, इलाज के बिना तड़प-तड़प कर मर गया मरीज!