भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई का हवाला देते हुए पाकिस्तान की सैन्य क्षमता पर सवाल उठाए।
ठाकुर ने कहा कि भारत की ताकत के सामने पाकिस्तान का पुराना नारा विफल रहा। लोकसभा में चर्चा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को भारत की सैन्य शक्ति का प्रतीक बताया।
ठाकुर ने कहा, पाकिस्तान कहता था, भारत को हज़ार घाव देकर लहूलुहान कर दो , लेकिन वह हमारी सेना के सामने 48 घंटे भी नहीं टिक सका। विपक्ष को राहुल गांधी को याद दिलाना चाहिए कि हमारी सेना वहीं वार करती है, जहां उसे सबसे ज़्यादा चोट पहुंचती है।
अनुराग ठाकुर ने रहीम खान एयरबेस पर भारतीय मिसाइलों के प्रभाव का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान से पूछो कि हमारी भारतीय मिसाइलें कितनी विनाशकारी थीं। दो महीने से ज़्यादा हो गए हैं, लेकिन रहीम खान एयरबेस अभी भी काम नहीं कर रहा है।
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और विपक्ष पर सेना की उपलब्धियों को कमतर आंकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को भारत की सैन्य ताकत पर गर्व करना चाहिए, न कि उसकी आलोचना करनी चाहिए।
ठाकुर ने कहा, जिस नेता की आप बात करते हैं, उसे देश की जनता ने दो बार इतने वोट भी नहीं दिए कि वो विपक्ष का नेता बन सके... वो LoP से LoB बन गए हैं। LoB का मतलब है भारत का विरोध करने वाला नेता।
ठाकुर ने कहा कि भारत और प्रधानमंत्री का विरोध ही राहुल गांधी का एजेंडा है। अनुराग ठाकुर के मुताबिक, उन्हें नहीं पता कि राहुल गांधी कांग्रेस के पोस्टर बॉय बनते हैं या नहीं, लेकिन वो पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा के पोस्टर बॉय बन गए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया है। ठाकुर के बयान ने स्पष्ट किया कि भारत अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।
#WATCH | During the discussion on Operation Sindoor in the House, BJP MP Anurag Thakur says, Let me tell you, the leader you talk about, twice the people of the country did not even give him enough votes to become the leader of the opposition... He has become LoB from LoP. LoB… pic.twitter.com/Odj3DMuSzn
— ANI (@ANI) July 28, 2025
ट्रंप ने नहीं, पाकिस्तान ने लगाई थी युद्धविराम की गुहार - जयशंकर का बड़ा बयान
तो फिर आपने रोका क्यों? - राजनाथ सिंह के जवाब पर राहुल गांधी का तीखा सवाल
रांची में रचा इतिहास: पुजारा बने टेस्ट में 500 गेंद खेलने वाले एकमात्र भारतीय
बिहार में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी!
ऑपरेशन महादेव: कश्मीर में 3 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले में शामिल सुलेमान भी मारा गया!
चिदंबरम को शर्म आनी चाहिए : पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता का तीखा वार
ऑपरेशन महादेव: पहलगाम शहीद के पिता का बड़ा बयान, यह कोई आसान काम नहीं था...
मैं तो देखूंगा भी नहीं : भारत-पाक मैच पर ओवैसी का तीखा वार!
मैनचेस्टर में जडेजा ने रचा इतिहास, भारत की लाज बचाई और बना डाला नायाब रिकॉर्ड
सर, डिफेंडर ले लो ना प्लीज़... गहलोत को युवा ने रोका, गाड़ी बदलने की डिमांड, वीडियो वायरल