पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान से भड़के शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने उन्हें करारा जवाब दिया है। संसद में पहलगाम हमले पर चर्चा के बीच चिदंबरम के बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है।
संजय द्विवेदी ने चिदंबरम के बयान को पीड़ादायक बताया। उन्होंने कहा, नेताओं के ऐसे बयान सुनकर दुख होता है। यह देश का मामला है, राजनीति का नहीं। उन्होंने आगे कहा कि अगर चिदंबरम के परिवार का कोई सदस्य इस हमले में मारा गया होता, तो वे कभी ऐसा बयान नहीं देते।
द्विवेदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताते हुए कहा, पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवादी राष्ट्र है। हमारे नेताओं को पाकिस्तान से इतनी सहानुभूति क्यों है? चिदंबरम को शर्म आनी चाहिए ऐसे बयान देते हुए। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर बच्चा जानता है कि पहलगाम हमला पाकिस्तान ने कराया है, जिसकी जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के एक संगठन ने ली थी।
संजय द्विवेदी ने चिदंबरम को नसीहत देते हुए कहा, कुछ मामले पार्टी के नहीं, देश के होते हैं। ऐसे मुद्दों पर बयान देने से बचना चाहिए। इससे पीड़ित परिवारों को कष्ट होता है। उन्होंने आगे कहा कि चिदंबरम का बयान आतंकवाद का समर्थन करने जैसा है।
पाकिस्तान के हित में बात करके वो देश को क्या दिखाना चाहते हैं? द्विवेदी ने सवाल किया। उन्होंने कहा कि जब राष्ट्र पर हमला होता है, तो सबको एक होना चाहिए। उन्होंने सरकार से पहलगाम में शहीद हुए 26 लोगों को राजकीय सम्मान देने की मांग की।
चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पहलगाम हमले में घरेलू आतंकी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने सवाल उठाया था कि NIA ने आतंकियों की पहचान की है या नहीं, और क्या सबूत हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे। उनके इस बयान के बाद बीजेपी और आप ने उनसे किनारा कर लिया है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि चिदंबरम ही जानें कि वे क्या कह रहे हैं।
#WATCH | दिल्ली: AAP सांसद संजय सिंह ने पी चिदंबरम द्वारा यह कहे जाने पर पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है, पर कहा, पी चिदंबरम क्या कह रहे हैं ये वही जानें। सरकार का बयान है कि वे पाकिस्तानी आतंकवादी थे और पाकिस्तान का भारत में आतंकवाद फैलाने का… pic.twitter.com/foLkJUgO49
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025
आपने कार्रवाई क्यों रोकी? रक्षामंत्री के सामने राहुल गांधी का तीखा सवाल
फ्रैक्चर ठीक होते ही शुरू करूंगा रिहैब: पांचवें टेस्ट से बाहर होने पर ऋषभ पंत का पहला बयान
आई मिस यू मम्मी : बेटी मिशेल मां निमिषा प्रिया को बचाने यमन पहुंची, हूतियों से की रिहाई की अपील
बारिश ने धो डाली सारी तैयारी, उपमुख्यमंत्री का घर भी पानी में डूबा, CM का दौरा रद्द
रवींद्र जडेजा का मैनचेस्टर पिच को सलाम: शतक जड़ मुश्किल हालातों में जीत दिलाने का किया धन्यवाद!
राजद विधायक भाई वीरेंद्र की बढ़ी मुश्किलें, पंचायत सचिव ने ST-SC थाने में दर्ज कराया केस
मुझे नहीं पहचानते? RJD विधायक ने पंचायत सचिव को दी जूते से मारने की धमकी, ऑडियो वायरल
जडेजा और सुंदर के हाथ मिलाने से इनकार पर तिलमिलाए इंग्लिश कप्तान, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
ऑपरेशन महादेव: कश्मीर में 3 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले में शामिल सुलेमान भी मारा गया!
70 साल की दादी ने सांप को गर्दन में लपेटा, वीडियो देख उड़े लोगों के होश