भारतीय क्रिकेट के युवा कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की. वे विदेशी धरती पर किसी टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
यह ऐतिहासिक कारनामा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट मैच में किया. गिल अब सर डॉन ब्रैडमैन और सर गैरी सोबर्स जैसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट सीरीज में 700 या उससे अधिक रन बनाए हैं.
शुभमन गिल, सुनील गावस्कर और यशस्वी जायसवाल के बाद, किसी एक टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.
एजबेस्टन टेस्ट में 269 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले गिल पहले ही सात पारियों में 619 रन बना चुके थे. विराट कोहली के 2014 इंग्लैंड दौरे के 692 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें केवल 74 रन की जरूरत थी.
जब भारत दूसरी पारी में 311 रनों से पिछड़ रहा था और शुरुआती ओवर में दो विकेट गंवा बैठा, तब गिल ने मोर्चा संभाला.
गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर दो पूरे सेशन तक इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी का डटकर सामना किया. क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाजों के सामने गिल ने गजब की तकनीक और धैर्य दिखाया.
गिल ने लियाम डॉसन की गेंद पर चौका लगाकर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा और बेन स्टोक्स के खिलाफ दो रन लेकर 700 रन का आंकड़ा पार किया. यह पारी लगभग 17 घंटे तक चली और उनके धैर्य और मानसिक मजबूती का सबूत बनी.
गिल की यह चौथी बड़ी पारी थी. इससे पहले वे 147, 161 और 269 रनों की पारी खेल चुके हैं. हालांकि यह पारी बाकी पारियों से ज़्यादा कठिन मानी जा रही है, क्योंकि हालात चुनौतीपूर्ण थे और टीम दबाव में थी.
गिल की यह उपलब्धि उनकी मानसिक मजबूती, तकनीकी समझ और नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है. उन्होंने न सिर्फ खुद को एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में साबित किया है, बल्कि टीम को मुश्किल समय में संभालने वाले लीडर के रूप में भी खुद को स्थापित किया है.
7⃣0⃣0⃣ runs and counting in the series 🙌
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
Captain Shubman Gill in terrific touch 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/K1qfKTk0SY
टिम डेविड का खुलासा: जिस दिग्गज का बल्ला, उसी की टीम के खिलाफ जड़ा शतक!
सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में जनरल डिब्बे जैसी भीड़, यात्रियों में आक्रोश
मेट्रो में जवान का स्केच बनाकर लड़के ने दिया गिफ्ट, मुस्कान ने जीता सबका दिल
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, दुकान में कैद कर दुष्कर्म: अलीगढ़ में आरोपी गिरफ्तार
एशिया कप से होने वाली कमाई क्यों नहीं लेता बीसीसीआई? जानिए वजह!
सरकार बहुत निकम्मी चीज है... नितिन गडकरी ने क्यों दिया ऐसा बयान; कहा- सबको फोकट का चाहिए
IND vs PAK मैच पर अजहरुद्दीन का बड़ा बयान: या तो सब कुछ हो, या कुछ भी नहीं!
पीएम मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में की पूजा, उमड़ी हजारों की भीड़
ठाकरे बंधुओं का मिलन: क्या बदलेगी महाराष्ट्र की राजनीति?
टेकऑफ के दौरान लैंडिंग गियर में आग, 179 यात्रियों की जान बाल-बाल बची!