डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस के विमान AA3023 में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया. विमान के लैंडिंग गियर में उड़ान भरते समय आग लग गई.
बोइंग 737 मैक्स विमान डेनवर से मियामी के लिए रनवे 34L से उड़ान भर रहा था, तभी ये घटना हुई. विमान में 173 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
अधिकारियों के मुताबिक, विमान के टायर में समस्या आने के कारण उसे रनवे पर ही रोकना पड़ा. डेनवर एयरपोर्ट ने पुष्टि की है कि सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.
घटनास्थल पर पांच लोगों का मूल्यांकन किया गया, लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी. हालांकि, गेट पर एक व्यक्ति को मामूली चोट आई, जिसके कारण उसे मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया.
फ्लाइटअवेयर के अनुसार, फ्लाइट दोपहर 1:12 बजे गेट C34 से रवाना होने वाली थी, लेकिन दोपहर 2:45 बजे टेकऑफ के दौरान लैंडिंग गियर में समस्या की जानकारी मिली. यात्रियों को बसों के जरिए टर्मिनल तक पहुंचाया गया.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. अमेरिकन एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि विमान में टायर से संबंधित रखरखाव की समस्या थी, जिसके कारण इसे सेवा से हटा लिया गया है और उनकी रखरखाव टीम इसकी जांच कर रही है.
डेनवर फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि उन्होंने विमान में लगी आग को काबू पा लिया है.
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रनवे के बीच खड़े प्लेन के टायर में आग लगी हुई दिख रही है और घने धुएं के गुबार के बीच यात्री विमान से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं.
NEW - American Airlines Boeing 737 Max catches fire at Denver airport, passengers evacuated after landing gear combusts.pic.twitter.com/D8kC3D2uDL
— Disclose.tv (@disclosetv) July 27, 2025
IND vs ENG: पहले ओवर में 2 विकेट गिरे, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़!
मौत को छूकर वापस लौटीं चाची, एक सेकंड से बची जान!
हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 7 की मौत
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, एशियाई बल्लेबाजों में बने नंबर वन
टिम डेविड का तूफान: 17 गेंद में 90 रन, रिकॉर्डतोड़ शतक से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को फिर रौंदा
राजेंद्र चोल प्रथम: PM मोदी ने जारी किया सिक्का, जानिए कहां तक फैला था उनका साम्राज्य
महुआ सीट पर घमासान: तेज प्रताप के निर्दलीय लड़ने के ऐलान पर लालू-तेजस्वी का फैसला अंतिम!
सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान से नहीं खेलेंगे! शिखर धवन का दो टूक जवाब
ट्रंप की सरपंची धरी रह गई, थाईलैंड ने दिखाया आईना!
राजस्थान में अगले 3 दिन भारी बारिश का दौर, 25 जिलों में अलर्ट जारी!