ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच सेंट कीट्स में खेला गया, जो रनों के तूफान में तब्दील हो गया। बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी और गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई।
टिम डेविड ने मात्र 37 गेंदों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक जड़ दिया, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज है। अपनी पहली सेंचुरी से ही डेविड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में 6 विकेट से जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी20 शृंखला भी अपने नाम कर ली है।
डेविड ने अपनी शतकीय पारी में 6 चौके और 11 छक्के लगाए। 275.68 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 37 गेंद पर 102 रन बनाए। उन्होंने 17 गेंद पर ही 90 रन बना डाले।
इस पारी से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जोश इंग्लिस के नाम था, जिन्होंने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 43 गेंदों में शतक लगाया था।
टिम डेविड ने इंग्लिस के रिकॉर्ड को 6 गेंद पहले शतक पूरा कर तोड़ा।
टिम डेविड ने केवल 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और मार्कस स्टोइनिस का सबसे तेज टी20I फिफ्टी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। स्टोइनिस ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंद में फिफ्टी बनाई थी।
डेविड की यह पारी किसी भी टेस्ट प्लेइंग नेशन्स के खिलाफ तीसरी सबसे तेज सेंचुरी है। रोहित शर्मा और डेविड मिलर ने 35-35 गेंदों में, जबकि अभिषेक शर्मा और टिम डेविड ने 37 गेंदों में शतक पूरा किया है।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शाई होप (102 रन) और ब्रैंडन किंग (62 रन) की मदद से 214 रन बनाए थे।
टिम डेविड और मिचेल ओवेन (16 गेंदों पर नाबाद 36 रन) की साझेदारी ने इस लक्ष्य को 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने 23 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
डेविड की इस धमाकेदार शुरुआत ने ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करने में बड़ी मजबूती दी और उन्होंने अंत तक नाबाद रहकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार झेल चुकी वेस्टइंडीज अब एक बार फिर क्लीन स्वीप के खतरे में है। गेंदबाजों की लगातार नाकामी और डेथ ओवर्स में नियंत्रण की कमी वेस्टइंडीज के लिए चिंता का कारण है।
ऑस्ट्रेलिया, खासकर टिम डेविड जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में, आने वाले 2026 वर्ल्ड कप के लिए एक खतरनाक टीम के रूप में उभरती नजर आ रही है।
Fastest T20i hundred Vs Test playing nation:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 26, 2025
Rohit Sharma - 35 balls.
David Miller - 35 balls.
Abhishek Sharma - 37 balls.
Tim David - 37 balls. pic.twitter.com/FWMsoMbIIp
वायरल वीडियो: बेटे-बहू की बातें सुन सास का ठनका माथा, लोग बोले- मॉम डबल मीनिंग में एक्सपर्ट !
चिड़ियाघर में घूम रहे लोगों को देख बाड़े से बाहर निकला शावक, बाघिन ने तुरंत खींचा अंदर
ईरान में न्यायपालिका पर भीषण आतंकी हमला, 8 की मौत
एक तीर, दो निशाने: मालदीव को 4850 करोड़, खजाना भरेगा हिंदुस्तान!
रूट ने रचा इतिहास, जय शाह ने दी दिल से बधाई!
7 बच्चों की जलती चिता, रोते बिलखते परिजन: झालावाड़ में तबाही का मंजर
ट्रांसलेटर अटकीं तो PM मोदी बोले - परेशान मत होइए, हम अंग्रेजी शब्द...
राहुल गांधी ठीक रास्ते पर हैं, लेकिन... , जीतन राम मांझी ने दी बड़ी सलाह
भारत को दोहरा झटका: बुमराह भी हुए चोटिल, पंत के बाद एक और मुश्किल!
IND vs ENG: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में बने एशियाई किंग