उत्तराखंड के हरिद्वार से रविवार को एक दुखद खबर आई है। सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव को जल अर्पित करने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भीषण भगदड़ हो गई। हादसे में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह हादसा मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर डटे हुए हैं और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हादसे की वजह बताते हुए कहा, ‘बिजली के तार का सहारा लेकर कुछ लोग ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक किसी ने अफवाह उड़ा दी कि तार में करंट है। यह सुनते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और हालात बेकाबू हो गए।’
सावन के चलते हरिद्वार में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। रविवार की सुबह भी मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचे थे। ऊपर से बारिश के कारण रास्तों में फिसलन हो गई थी, और मंदिर तक पहुंचने वाला रास्ता भी तंग और ऊंचाई वाला है, जिससे हालात और बिगड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे और कोतवाली प्रभारी रितेश शाह तुरंत मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। रितेश शाह ने भगदड़ की पुष्टि करते हुए कहा, ‘भीड़ अधिक होने के कारण मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है और उनका इलाज जारी है।’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
हरिद्वार जैसे बड़े धार्मिक स्थल पर सावन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। संकरे रास्ते, बारिश से फिसलन और अव्यवस्थित भीड़ नियंत्रण व्यवस्थाएं इस हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही हैं।
*#WATCH | Haridwar, Uttarakhand | The injured are being rushed to the hospital following a stampede at the Mansa Devi temple. 6 people died and several others got injured in the stampede. pic.twitter.com/ScUaYyq2Z3
— ANI (@ANI) July 27, 2025
डोगेश का इंसाफ! ना तारीख, ना सुनवाई, कुत्ते ने किया तुरंत फैसला - वीडियो वायरल
क्या मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करेंगे ऋषभ पंत?
मैनचेस्टर टेस्ट: क्या गेंद से छेड़छाड़ कर रहे थे ब्रायडन कार्स? वीडियो से मचा हड़कंप!
मनसा देवी मंदिर में भगदड़: 6 श्रद्धालुओं की मौत, राहत कार्य जारी
गडकरी ने स्मृति ईरानी को बुढ़िया समझकर क्यों जताई थी नाराजगी?
ट्रंप की बच्चों वाली हरकत ! ओबामा का पुलिस वैन में पीछा करते हुए शेयर किया मीम
गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, महिला की कार खाड़ी में गिरी, बाल-बाल बची जान
टिम डेविड का खुलासा: जिस दिग्गज का बल्ला, उसी की टीम के खिलाफ जड़ा शतक!
जगदीप धनखड़ का इस्तीफ़ा: क्या थीं परिस्थितियाँ और कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति?
अश्लील ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कार्रवाई: सोनू सूद ने सराहा सरकार का कदम