मैनचेस्टर में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के चौथे दिन एक बड़ा विवाद सामने आया है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स पर गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टेम्परिंग) करने का आरोप लग रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कार्स को गेंद से कथित रूप से छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है. यह घटना भारत की दूसरी पारी के 12वें ओवर की है.
वीडियो में दिखता है कि शुभमन गिल ने ब्रायडन कार्स को लगातार दो चौके मारे. अगली ही गेंद पर कार्स ने फॉलो-थ्रू में गेंद को पैरों से रोका, जो सामान्य है. लेकिन इसके बाद उन्होंने गेंद को जमीन पर रखकर अपने जूते के नीचे दबा दिया.
आरोप है कि कार्स ने जानबूझकर गेंद के चमकदार हिस्से को अपने स्पाइक्स से रगड़ने की कोशिश की, जिससे गेंद की सतह को नुकसान पहुंच सके.
इंग्लैंड की टीम पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं. 15 अगस्त 2021 को भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने गेंद को पैर से दबाया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था. उस समय क्रिस वुड ने अपने पैर से गेंद को मारकर उसे टैंपर करने की कोशिश की थी.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, जो उस समय स्काई स्पोर्ट्स की लाइव कमेंट्री कर रहे थे, ने भी इस हरकत को नोटिस किया था. उन्होंने कहा था कि कार्स ने अपनी आखिरी गेंद पर कुछ गड़बड़ की है.
पोंटिंग के मुताबिक, कार्स गेंद को रोकते हैं, फिर झुककर उसे उठाने की बजाय अपने बूट के नीचे दबा देते हैं. यह देखना साफ था कि गेंद के एक हिस्से पर स्पाइक्स से गहरा निशान बना दिया गया.
अब देखना यह होगा कि अंपायर या मैच रेफरी इस घटना पर कोई आधिकारिक कार्रवाई करते हैं या नहीं, क्योंकि बॉल टेम्परिंग क्रिकेट में एक गंभीर अपराध माना जाता है.
English team is Ball Tampering?#INDvsENG #BallTampering pic.twitter.com/Pb020N6AWe
— Forever_Kafir (@Ravi_s33) July 26, 2025
एनडीए एकजुट, बिहार में फिर बनेगी सरकार: गजेंद्र शेखावत
NCP नेता रोहिणी खडसे के पति पुणे में रेव पार्टी करते गिरफ्तार!
बिहार में अपराधी बने विजय और सम्राट , नीतीश सरकार पर उठे सवाल!
ऋषभ पंत क्या दूसरी पारी में दिखाएंगे बल्ला? चोट को लेकर बड़ा अपडेट!
एवरेस्ट बेस कैंप: 12,000 किलो कचरे से दुनिया की छत हुई बदहाल
वायरल वीडियो: मॉडर्न हेयरस्टाइल के चक्कर में शख्स ने जानबूझकर लगाई बालों में आग!
मौत को छूकर वापस लौटीं चाची, एक सेकंड से बची जान!
धवन शतक से चूके, पठान का तूफ़ान! 7.4 ओवर में ठोके 100 रन
शिखर धवन की तूफानी पारी बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया
पूर्व हमास चीफ की विधवा का गाजा से पलायन, तुर्किए में रचाया दूसरा निकाह