एशिया कप 2025 कब और कहां होगा, यह सवाल ढाका में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की सालाना बैठक के बाद भी अनसुलझा ही रहा।
ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी की ज़िद के बावजूद बैठक का कोई खास नतीजा नहीं निकला। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC के अध्यक्ष नकवी इस मीटिंग की अगुवाई कर रहे थे, लेकिन एशिया कप और उपाध्यक्ष चुनाव के मुद्दे पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
24 जुलाई 2025 को हुई इस बैठक का मुख्य एजेंडा ACC उपाध्यक्ष का चुनाव था, जिसे फिलहाल टाल दिया गया है। इसके साथ ही एशिया कप 2025 को लेकर भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई, जिसका ज़िक्र ACC की प्रेस विज्ञप्ति में भी नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई की सहमति के बिना टूर्नामेंट की तारीख और आयोजन स्थल का फैसला नहीं हो सकता।
बीसीसीआई की सॉफ्ट पावर का बड़ा असर इस बैठक में दिखा। राजीव शुक्ला ने ऑनलाइन हिस्सा लिया, लेकिन उनकी उपस्थिति इतनी मजबूत रही कि एशिया कप पर फैसला टालना पड़ा।
ACC चीफ मोहसिन नकवी ने स्वयं स्वीकार किया कि एशिया कप पर अंतिम निर्णय BCCI ही लेगा, क्योंकि वह मेजबान बोर्ड है।
संकेतों के अनुसार, एशिया कप सितंबर में यूएई में होने की प्रबल संभावना है। दुबई और अबू धाबी में मैच होंगे। इस 19 मैचों के टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी।
बीसीसीआई अभी अपने कमर्शियल पार्टनर्स के साथ कुछ मुद्दों को सुलझा रहा है, इसलिए शेड्यूल की घोषणा में थोड़ा समय लगेगा। उम्मीद है कि जल्द ही आयोजन स्थल और शेड्यूल सामने आ जाएगा।
बैठक में मंगोलिया, उज्बेकिस्तान और फिलीपींस को ACC में शामिल किया गया और एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट की वापसी पर मुहर लगी।
इन सब के बीच महत्वपूर्ण बात यह रही कि BCCI का कम दिखकर भी सब कुछ तय करना वाला अंदाज कायम रहा। मोहसिन नकवी की अगुवाई में हुई इस बैठक में चुनाव टला, एशिया कप का ऐलान नहीं हुआ, और हर अहम निर्णय BCCI की सहमति पर टिका रहा।
इस तरह ढाका में बैठक कराने के बाद भी बीसीसीआई को जीत मिली और मोहसिन नकवी को निराशा हाथ लगी।
🚨 BREAKING 🚨
— Cricket.com (@weRcricket) July 24, 2025
🔹Rajiv Shukla, the vice president of the board, attended the meeting online.
🔹Asia Cup to be held in September In UAE
🔹This edition of the Asia Cup will be played in the T20 format keeping in mind the T20 World Cup 2026
🔹India-Pakistan likely to be the same… pic.twitter.com/lu01ii93UN
7 मासूमों की जलती चिताएं: झालावाड़ में मातम का मंज़र
सिराज की गेंद से बेन स्टोक्स हुए धराशायी, दर्द से कराहते हुए मैदान छोड़ा
1943 की 5वीं कक्षा का पेपर देख उड़े होश, एक्सपर्ट्स भी हुए हैरान!
ऑपरेशन सिंदूर: संसद में 16 घंटे मंथन, राजनाथ करेंगे अध्यक्षता, पीएम मोदी भी दे सकते हैं वक्तव्य
यह मेरी ही जिम्मेदारी है : झालावाड़ स्कूल हादसे पर शिक्षा मंत्री का कबूलनामा, 5 टीचर निलंबित
जोफ्रा आर्चर की तूफानी गेंद से उड़े स्टंप, जश्न में मारी लात!
पवन कल्याण की फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू की यूके स्क्रीनिंग में हंगामा, वीडियो वायरल
बिल्ली समझकर तेंदुए का पीछा कर रहे थे कुत्ते, सच्चाई पता चलते ही दुम दबाकर भागे!
चहलकदमी के लिए निकला शेरों का झुण्ड! सड़क पर थमा ट्रैफिक, इंटरनेट पर सांसें अटकीं
राबड़ी देवी का सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप, पलटवार में लालू-तेजस्वी का नाम