यह मेरी ही जिम्मेदारी है : झालावाड़ स्कूल हादसे पर शिक्षा मंत्री का कबूलनामा, 5 टीचर निलंबित
News Image

झालावाड़ जिले के मनोहरथाना उपखंड क्षेत्र के गांव पिपलोदिया में शुक्रवार सुबह हुए स्कूल हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हादसे में अब तक आठ मासूम बच्चों की जान जा चुकी है, जबकि 27 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए इस पूरे हादसे की जिम्मेदारी खुद ली है। मंत्री दिलावर ने कहा कि यह एक दुखद हादसा है और इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं, क्योंकि प्रदेश के शिक्षा मंत्री वे खुद हैं।

सरकार के निर्देश पर झालावाड़ जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए स्कूल में तैनात रहे पांच टीचरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए शिक्षकों में मीना गर्ग, जावेद अहमद, रामविलास लववंशी, कन्हैयालाल सुमन और बद्रीलाल लोधा शामिल हैं। उन्हें संशोधित मुख्यालय पर लगाया गया है।

गांव वालों के अनुसार, सुबह बारिश हो रही थी और प्रार्थना का समय था। बारिश से बचने के लिए सभी क्लास के बच्चों को स्कूल के ग्राउंड में इकट्ठा करने की बजाय एक कमरे में बैठा दिया गया। कुछ देर बाद छत से कंकड़ गिरने लगे, जिसकी शिकायत बच्चों ने शिक्षकों से की, लेकिन उन्होंने बच्चों को चुप करा दिया।

इस हादसे में पायल (12 वर्ष), प्रियंका (12 वर्ष), सतीश-हरीश (8 वर्ष), कान्हा, कुंदन (12 वर्ष), और मीना (13 वर्ष) सहित आठ बच्चों की मौत हो गई है।

राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक, झालावाड़ के कलेक्टर, एसपी और जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आयोग ने 7 दिन में एक्शन टेकन रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग ने झालावाड़ कलेक्टर को निर्देश जारी कर तत्काल पीड़ितों की सहायता करने और परिजनों को मुआवजा देने की भी बात कही है। पीड़ित परिवारों की तरफ से ग्रामीणों ने बच्चों की मौत से प्रभावित हुए परिवारों को एक करोड़ रुपए की राशि मुआवजे के रूप में देने की मांग की है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

एशिया कप पर BCCI का दबदबा कायम, PCB चीफ नकवी को मिली निराशा!

Story 1

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, ट्रंप पछाड़कर आठवें नंबर पर

Story 1

चहलकदमी के लिए निकला शेरों का झुण्ड! सड़क पर थमा ट्रैफिक, इंटरनेट पर सांसें अटकीं

Story 1

अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने पर बवाल, निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

Story 1

लालू परिवार में महाभारत! तेज प्रताप यादव ने सबको किया अनफॉलो, सियासी तूफान

Story 1

पुष्पा स्टाइल में गो-तस्करी: तेल टैंकर में भरे गाय-बैल, देखकर रह जाएंगे दंग

Story 1

AUS vs WI: 11 छक्के, 6 चौके, टिम डेविड बने पहले ऑस्ट्रेलियन, रचा इतिहास!

Story 1

सैयारा नहीं, महावतार नरसिम्हा बनी 2025 की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म, आईएमडीबी ने दी 9.8 रेटिंग!

Story 1

झारखंड के सीएम फिर जाएंगे जेल, राहुल गांधी महामूर्ख : निशिकांत दुबे का तीखा हमला

Story 1

एक तीर, दो निशाने: मालदीव को 4850 करोड़, खजाना भरेगा हिंदुस्तान!