बिहार विधानसभा मार्च को लेकर जनसुराज पार्टी पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पटना पुलिस ने जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर समेत 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए सचिवालय थाना में एफआईआर दर्ज की है। इसके अलावा 2000 अज्ञात कार्यकर्ताओं को भी मामले में आरोपी बनाया गया है।
पुलिस का आरोप है कि जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की।
सेंट्रल एसपी दक्षा कुमारी ने बताया कि जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के विधानसभा की ओर मार्च निकाला और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। उन्होंने कहा कि यह मार्च न केवल निषेधाज्ञा का उल्लंघन था बल्कि राजधानी की कानून-व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती थी।
पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। सरकारी कार्य में बाधा डालना, निषेधाज्ञा का उल्लंघन, सरकारी आदेश की अवहेलना और भीड़ इकट्ठा कर उपद्रव फैलाने जैसे आरोप शामिल हैं।
बुधवार को जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर के नेतृत्व में विधानसभा तक मार्च कर घेराव करने की कोशिश की थी। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं की उनसे झड़प हो गई। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने जन सुराज के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे भीड़ तितर-बितर हो गई, लेकिन कई कार्यकर्ता घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने प्रशांत किशोर को हिरासत में ले लिया था, हालांकि कुछ घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तीन मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। प्रशांत किशोर का कहना है कि उनकी सरकार से तीन मांगे थी। पहली मांग थी कि साल 2023 की जातीय जनगणना में चिन्हित 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता कब मिलेगी? 50 लाख दलित और अति पिछड़ा परिवार को 3 डिसमिल जमीन कब दी जाएगी? इसके अलावा जमीन सर्वे के नाम पर वंशावली, रसीद और दाखिल-खारिज में हो रही लूट कब तक चलती रहेगी?
*#WATCH | Patna, Bihar: A scuffle breaks out between Jan Suraaj Founder Prashant Kishor and the Bihar Police as he marches towards the Bihar assembly. pic.twitter.com/zZC0S7I0Ca
— ANI (@ANI) July 23, 2025
ट्रेन में ₹15 की पानी की बोतल ₹20 में बेचने का स्कैम, वीडियो बनाने पर वेंडर ने बोतल छीनी!
इंग्लैंड में तिलक वर्मा का बल्ला गरजा, 15 चौके-छक्कों के साथ ठोका दूसरा शतक!
रेलवे ने रचा इतिहास: हाइड्रोजन ट्रेन का सफल परीक्षण, आम ट्रेन से कैसे होगी अलग?
बीजेपी अध्यक्ष या उपराष्ट्रपति? खट्टर ने खोला राज़, जवाब सुनकर रह जाएंगे दंग!
भारत ने गंवाया वापसी का सुनहरा मौका, रूट को मिला जीवनदान
मालदीव को मोदी का दोस्ती का तोहफा: ₹4,850 करोड़ का लोन और सैन्य सहायता!
अयोध्या में मानवता शर्मसार: परिजनों ने कैंसर पीड़ित महिला को सड़क पर बेसहारा छोड़ा
41 साल के डिविलियर्स का तूफान! 41 गेंद पर शतक, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा
घुसपैठियों पर कार्रवाई से क्यों परेशान है ह्यूमन राइट्स वॉच? क्या धर्म देखकर जागते हैं मानवाधिकार के ठेकेदार ?
रवि शास्त्री का खुलासा: तेंदुलकर, कोहली और धोनी की कमाई सुनकर दंग रह गए इंग्लिश दिग्गज!