जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि वह एक लाख लोगों को लेकर नीतीश कुमार को उनके आवास पर घेरेंगे और उन्हें बाहर निकलने नहीं देंगे.
प्रशांत किशोर ने यह घोषणा भी की कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री को शांतिपूर्वक ज्ञापन देना चाहते हैं.
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले दो सालों में 94 लाख परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन आज तक एक भी परिवार को एक रुपया भी नहीं मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे नहीं मिलता, तब तक वे वहीं बैठे रहेंगे.
उन्होंने मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि यह तो युद्ध की शुरुआत है और आने वाले तीन महीनों में वे उनका जीवन नर्क बना देंगे. प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से अपील की कि वे बदलाव चाहते हैं और भ्रष्टाचारियों को सत्ता से हटाना चाहते हैं.
प्रशांत किशोर, जिन्हें पीके के नाम से भी जाना जाता है, पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगे. उन्होंने पिछले दो सालों में बिहार के गाँवों और शहरों में घूमकर वहां की दुर्दशा को मुद्दा बनाया है. उनका कहना है कि बिहार के राजनीतिक दलों और नेताओं ने सिर्फ अपने परिवारों का भला किया है.
इसके अलावा, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भी राजनीतिक घमासान जारी है. विपक्ष का आरोप है कि यह गरीबों के वोट काटने की साजिश है. इस मुद्दे पर विपक्ष ने लोकसभा और विधानसभा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी पटना में सड़कों पर उतरे और मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ प्रदर्शन किया.
*#WATCH | Patna, Bihar: Jan Suraaj Founder Prashant Kishor says, We want to peacefully give this memorandum of the people to the Chief Minister that in the last 2 years, he had promised to give Rs 2 lakh to 94 lakh families, but to date not a single family has received a single… pic.twitter.com/6kqE7ZU87o
— ANI (@ANI) July 23, 2025
सुस्त बाजार में कहां लगाएं पैसा? एक्सपर्ट ने बताए कमाई के दमदार तरीके
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में वायरल हुए HR हेड ने भी दिया इस्तीफा
कमल हासन ने राज्यसभा में ली शपथ, तमिल में किया संसद में पदार्पण
बायकॉट इंडिया से वेलकम मोदी तक: मुइज्जू की वो 5 मजबूरियां जो भारत-मालदीव को फिर करीब ले आईं
काली पोशाक पर भड़के नीतीश, राबड़ी देवी पर साधा निशाना
विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास: बाराबंकी से जुड़ा ज़मीनी विवाद, पुलिस ने बचाया!
चलती ट्रेन में लड़की ने किया खुलेआम स्मोकिंग, किसी ने नहीं रोका!
तूफानी गेंद से उड़ी पंत की गिल्ली, आर्चर ने मारी ज़ोरदार लात!
सारे भगवान याद दिला दिए , लड़की के फोन में रिकॉर्ड हुआ भयानक मंजर! वीडियो वायरल
लालू परिवार में महाभारत! तेज प्रताप यादव ने सबको किया अनफॉलो, सियासी तूफान