बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उन्हें सपने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
तेज प्रताप द्वारा साझा किए गए पोस्ट में, वे सोते हुए दिखाई दे रहे हैं, और उनके सपने में प्रधानमंत्री मोदी उनसे बीजेपी में शामिल होने की बात कह रहे हैं। इस कथित सपने में, तेज प्रताप, पीएम मोदी से कहते हैं कि उनके पास अपनी पार्टी है, और उन्हें ही उनकी पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए।
इस पोस्ट के साथ तेज प्रताप ने लिखा, सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते।
हालांकि तेज प्रताप ने स्पष्ट रूप से किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस पोस्ट को आगामी चुनावों के मद्देनजर एक राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और अगर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उन्हें टिकट नहीं देता है, तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।
राजनीतिक गलियारों में तेज प्रताप को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि वे अपनी नई पार्टी बना सकते हैं, जबकि कुछ का कहना है कि वे किसी अन्य राजनीतिक दल का समर्थन ले सकते हैं। हालांकि, राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही आरजेडी में तेज प्रताप की वापसी हो सकती है।
गौरतलब है कि तेज प्रताप 2020 में हसनपुर सीट से और 2015 में महुआ सीट से विधायक चुने गए थे। अब लगभग 10 साल बाद उन्होंने अपनी पुरानी सीट पर वापसी करने की घोषणा की है।
ज्ञात हो कि तेज प्रताप को एक फेसबुक पोस्ट के कारण पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने एक पोस्ट में दावा किया था कि वे 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं, जिसके बाद लालू यादव ने उन्हें परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 23, 2025
हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते।#TejPratapYadav #JanSeva pic.twitter.com/QzHVFCSeFS
कौन सी दुनिया, कौन लोग: प्यार में डूबे पति ने पत्नी के लिए नंगे पांव चला
संघ और भाजपा: खरगे ने बताया ज़हर , कांग्रेस ओबीसी सम्मेलन में मचा हड़कंप
मंदिर में इस्लाम का प्रचार: क्या यह अपराध नहीं?
सेवानिवृत्ति के बाद कोई पद नहीं लूंगा: CJI गवई का अमरावती से बड़ा ऐलान
बर्फ की तरह थम गईं गाड़ियां... अचानक सड़क पर दहाड़ते हुए आ धमका शेरों का झुंड, वीडियो देख कांप जाएगी रूह!
हल्क होगन का निधन: क्या थी WWE दिग्गज की संपत्ति?
भारत ने कैसे जीता मालदीव का दिल: मोइज्जू ने बिछाई लाल कालीन, चीन हुआ हैरान
हाईवे पर विमान हादसा: जैसे किसी ने आसमान से पटका, वीडियो से मचा हड़कंप
खाने में कीड़ा! पुणे यूनिवर्सिटी कैंटीन में फिर मिला कीड़ा, छात्रों का फूटा गुस्सा
हाथी ने सिखाया बच्चे को खाना खाने का तरीका, दिल छू लेने वाला वीडियो