राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव, पारिवारिक और राजनीतिक चुनौतियों के बीच, एक अनोखे दावे के साथ सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें सपने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने सपने में ही ठुकरा दिया।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के इस दावे ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल रखा है, जिसके बाद से उनके अगले कदम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
अपने एक्स हैंडल पर एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा, सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते। इस फोटो में, उनके सपने में पीएम मोदी उनसे भाजपा में शामिल होने की बात कह रहे हैं।
सपने में तेज प्रताप का जवाब भी दिलचस्प है। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि उनकी अपनी पार्टी है और पीएम मोदी को ही उसमें शामिल हो जाना चाहिए। हालांकि, तकनीकी रूप से देखा जाए तो तेज प्रताप इस समय राजद से बाहर हैं और उनकी कोई पार्टी नहीं है। यह पोस्ट इस बात का संकेत भी हो सकता है कि वे जल्द ही कोई नई पार्टी बनाने वाले हैं।
तेज प्रताप यादव 2015 में वैशाली जिले की महुआ सीट से पहली बार विधायक बने थे। 2020 के चुनाव में उन्होंने समस्तीपुर की हसनपुर सीट से दूसरी बार एमएलए बनकर विधानसभा में प्रवेश किया।
अब तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि 2025 का चुनाव वे महुआ से ही लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर राजद उन्हें टिकट नहीं देता है, तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।
*सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 23, 2025
हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते।#TejPratapYadav #JanSeva pic.twitter.com/QzHVFCSeFS
बिहार में भारी बारिश की चेतावनी: पटना से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन!
अनुवादक के अटकने पर PM मोदी ने कहा, चिंता मत करो, अंग्रेजी का इस्तेमाल कर सकती हो
हल्क होगन का निधन: क्या थी WWE दिग्गज की संपत्ति?
वो बचपन से ही बोरिंग रोड पर गुंडई... : सम्राट चौधरी पर राबड़ी देवी का ज़बरदस्त बयान
हमास का दावा: गाजा में इजरायली टैंकों के उड़े चिथड़े, नेतन्याहू को दी चुनौती
सिराज और डकेट की मैदान पर तीखी बहस, अंपायर को करना पड़ा हस्तक्षेप
जो रूट बने टेस्ट में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़, सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर
अनुवादक अटके, पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा, ब्रिटिश पीएम बोले - हम एक-दूसरे को समझते हैं
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर भीषण जंग: विश्व धरोहर तबाह, हवाई हमले जारी
बेटे के जाने के बाद सब कुछ छीना? बहू रच रही बड़ी साज़िश!