दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने फिर करवट ली है। तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कल भी दिल्ली में जमकर बरसात हुई थी, जिससे लुटियंस दिल्ली में भी जलजमाव हो गया। जनपथ रोड का एक हिस्सा पानी में डूब गया और जनपद से जंतर-मंतर रोड जाने वाली सड़क भी जलमग्न हो गई। कई दुकानों में पानी भर गया।
आज दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाके तेज बारिश के कारण जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। सुबह ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, बारिश से गर्मी और प्रदूषण में कमी आई है, जो दिल्ली के लिए राहत की बात है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है, जिससे नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दिल्ली के कई इलाकों (करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, लाल किला, प्रीत विहार, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छत्तरपुर, इग्नू, डेरामंडी) में मध्यम गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। हवा की रफ़्तार 30-40 किमी/घंटा तक रह सकती है।
एनसीआर में (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़), औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, सकौती टांडा, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, पिलखुआ, नंदगांव, बरसाना में भी बिजली, बारिश, और तूफान के आसार बने हुए हैं।
मुंबई में भी लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में भी अच्छी बारिश के आसार जताए हैं। वहीं, कई राज्यों में मौसम ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। पहाड़ों पर जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रही है और नदियां उफान पर हैं।
*#WATCH | Maharashtra: Rain lashes parts of Mumbai.
— ANI (@ANI) July 23, 2025
(Visuals from Khar Link Road) pic.twitter.com/jJa0A2JLVp
ग्वालियर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को रौंदा, 4 की मौत, परिजनों का हंगामा
मैनचेस्टर में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल, एम्बुलेंस से मैदान से बाहर
IND vs ENG: 35 साल बाद मैनचेस्टर में अनोखा संयोग, अंशुल कंबोज का रिकॉर्ड डेब्यू!
शुभमन गिल पर करुण नायर वाली बीमारी का साया, मैनचेस्टर में हुई चूक!
लाइक्स के लिए मासूम को गाय के थन से पिलाया दूध, वीडियो पर भड़के लोग
WWE में अंडरटेकर की ब्लॉकबस्टर वापसी, चैंपियन को चोकस्लैम से किया धराशाई!
आतंकी हमले में भी धर्म? जमीयत की संकीर्ण सोच का विश्लेषण
तुर्की का ड्रोन-रोधी हथियार: अमेरिका और चीन भी पीछे, क्या भारत के लिए चुनौती?
तुर्किए ने दिखाई ताकत, बनाई हाइपरसोनिक मिसाइल Tayfun Block-4
रिसेप्शनिस्ट पर हमले का सच: थप्पड़ के बाद बाल पकड़कर घसीटा!