उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार, 21 जुलाई की देर रात अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया। स्वास्थ्य कारणों को इस्तीफे की वजह बताया गया है।
विपक्ष इस इस्तीफे को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि ये केवल स्वास्थ्य समस्या नहीं है, इसके पीछे कोई बड़ी राजनीतिक चाल है।
यूपी के बड़े कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने इस मुद्दे पर एक पोस्ट किया है, जिसने नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने उपराष्ट्रपति पद की रेस में सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल कर दिया है।
कुंवर दानिश अली ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 75 साल पूरे होने से पहले ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा @RSSorg की तरफ से @narendramodi जी को एक बार फिर साफ़ इशारा है। सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज़ है धनखड़ जी के इस्तीफे के बाद, क्या @myogiadityanath जी को उप राष्ट्रपति बनाने की तैयारी चल रही है?
उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं और तेज हो गई हैं। कई लोग इसे 2024 के बाद की बीजेपी की रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं।
सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी इस्तीफे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, उपराष्ट्रपति दिनभर संसद में मौजूद थे। ऐसा क्या हुआ कि एक घंटे के अंदर इस्तीफा देना पड़ा? हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं लेकिन अब तक समझ नहीं पा रहे कि असली वजह क्या है?
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर थे। उन्होंने वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। ये मुलाकातें अब राजनीतिक गलियारों में अलग नजर से देखी जा रही हैं।
फिलहाल, नए उपराष्ट्रपति का नाम अभी तय नहीं है। लेकिन अटकलों का बाजार गर्म है। क्या योगी आदित्यनाथ का नाम इस रेस में सचमुच शामिल है? या ये सिर्फ अफवाह है? जवाब कुछ दिनों में मिल सकता है।
*75 साल पूरे होने से पहले ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा @RSSorg की तरफ से @narendramodi जी को एक बार फिर साफ़ इशारा है। सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज़ है धनखड़ जी के इस्तीफे के बाद, क्या @myogiadityanath जी को उप राष्ट्रपति बनाने की तैयारी चल रही है? pic.twitter.com/B12XJqVXgj
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) July 21, 2025
स्कूल बस के सामने नशे में धुत युवक का तांडव, मासूम बच्चों से बदसलूकी, गांव में दहशत!
करुण नायर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, मैनचेस्टर टेस्ट में भावुक विदाई!
गहरी नींद में सो रही महिला पर चढ़ा नाग, फन फैलाकर बैठा!
खट्टर की मेहरबानी से अभय चौटाला? कांडा के बयान से हरियाणा की राजनीति में भूचाल, कांग्रेस ने साधा निशाना
ऋषभ पंत की तूफानी पारी: लड़खड़ाते कदमों से तोड़े रिकॉर्ड, बनाए 3 कीर्तिमान
कटी पतंग की तरह आसमान से हाइवे पर गिरा प्लेन, पलक झपकते ही बना आग का गोला
मैनचेस्टर टेस्ट के बीच करुण नायर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास!
गिरिधारी यादव नाम होने से विरोध कर रहे हैं सांसद, JDU का तंज
ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर? क्या दोबारा कर पाएंगे बैटिंग?
दिल्ली में यमुना का उफान, खतरे के निशान के करीब जलस्तर!