चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। इंग्लैंड को 13 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक और क्रांति गौड़ की घातक गेंदबाजी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। हरमनप्रीत ने बल्ले से जहां रनों का अंबार लगाया, वहीं क्रांति ने अपनी फिरकी से इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और 6 विकेट झटके।
इससे पहले, भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी 3-2 से हराया था। हरमनप्रीत की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड में दोनों सीरीज जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 318 रन बनाए।
भारत की पारी की शुरुआत प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। रावल 26 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने भी 45 रन बनाए। इसके बाद कप्तान कौर क्रीज पर उतरीं और हर्लीन देओल के साथ चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। देओल ने 45 रन बनाए। कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने पांचवें विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। जेमिमा ने 50 रन की उपयोगी पारी खेली।
हरमनप्रीत ने 84 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल थे। यह भारतीय महिला खिलाड़ी द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज शतक था।
इस शतक के साथ उन्होंने वनडे में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाली भारत की तीसरी महिला बल्लेबाज बनीं। उनसे पहले स्मृति मंधाना और मिताली राज ने यह उपलब्धि हासिल की है। ऋचा घोष ने अंत में 18 गेंदों में 38 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को 300 के पार पहुंचाया।
319 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले दो ओवर में ही उसके दोनों सलामी बल्लेबाज गौड़ के हाथों पवेलियन लौट गए।
इसके बाद एम्मा लैम्ब और इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट ने जवाबी हमला बोलते हुए तीसरे विकेट के लिए 162 रन जोड़कर मैच में वापसी की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। लेकिन श्री चरणी ने लैम्ब को 68 रन पर बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। सिवर-ब्रंट अपने शतक से चूक गईं। उन्हें दीप्ति शर्मा ने 98 रन पर आउट किया।
एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने रनरेट बढ़ाने की कोशिश की और 44 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन गौड़ ने उन्हें चलता किया। गौड़ ने अंतिम ओवर में लॉरेन बेल को आउट कर भारत की जीत सुनिश्चित की और 6/52 के शानदार आंकड़े के साथ मैच समाप्त किया।
क्रांति गौड़ भारत की ओर से पांच विकेट लेने वाली दूसरी सबसे युवा गेंदबाज बनीं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड दीप्ति शर्मा के नाम था। गौड़ ने महज अपने चौथे वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले केवल पूर्णिमा चौधरी ने अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लेकर ऐसा किया था।
𝗪𝗲 𝗪𝗶𝗻. 𝗪𝗲 𝗚𝗿𝗶𝗻! ☺️
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 22, 2025
Congratulations to #TeamIndia on clinching the three-match ODI series 🏆👏
Scorecard ▶️ https://t.co/8sa2H23CMd#ENGvIND pic.twitter.com/oEuaBTJV2J
नमकीन के पैकेट में किताबें! लड़के का देसी जुगाड़ देख लड़कियां हुईं हैरान
उनका हथियार ही धर्म : अखिलेश के मस्जिद में बैठक पर डिप्टी CM बोले - वे समाजवादी नहीं, नमाजवादी
डीविलियर्स का तूफान: 8 छक्के, तूफानी अर्धशतक और भारत की करारी हार!
अपनी मौत का एहसास था एथीस्ट कृष्णा को, कहा था - अगर बच गया तो...
मैनचेस्टर टेस्ट से तीन दिग्गज बाहर, किसान का लाल करेगा डेब्यू! शुभमन गिल ने दिए बड़े अपडेट
यमराज भी हैरान! चलती ट्रेन से कूदा शख्स, बाल भी बांका न हुआ
सेवा की कोई उम्र नहीं: 88 वर्षीय पूर्व IPS अधिकारी की सफाई देख आनंद महिंद्रा हुए भावुक
प्रिंसिपल मैडम ने क्लासरूम को बनाया स्पा रूम , बच्चों के सामने लगवाती रहीं तेल!
जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: 48 घंटे में उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू, चुनाव आयोग की बड़ी घोषणा
दहेज के लिए पत्नी को गधे की तरह पीटा, केरल में अतुल्या की मौत से सनसनी