दहेज के लिए पत्नी को गधे की तरह पीटा, केरल में अतुल्या की मौत से सनसनी
News Image

केरल के कोल्लम जिले की 30 वर्षीय अतुल्या शेखर की शारजाह में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, जिससे हर कोई स्तब्ध है. अतुल्या का शव यूएई स्थित उनके फ्लैट में संदिग्ध हालत में मिला था. आरोप है कि वह अपने पति के अत्याचार से बुरी तरह तंग आ चुकी थी. परिवार का कहना है कि सतीश ने दहेज के लिए उनकी बेटी की जिंदगी नरक से भी बदतर बना दी थी.

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सतीश का हिंसक व्यवहार दिखाई दे रहा है. इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया है.

अतुल्या के परिवार ने कोल्लम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें सतीश पर दहेज के लिए लंबे समय तक मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. परिवार का कहना है कि सतीश अतुल्या को भयानक तरीके से प्रताड़ित करता था और दहेज के लिए उसकी जिंदगी को नरक बना दिया था.

अतुल्या के पिता, राजशेखरन पिल्लई ने रोते हुए बताया कि उनकी बेटी नौकरी करना चाहती थी ताकि अपनी 10 साल की बेटी का भविष्य संवार सके. उन्होंने कहा, सतीश ने उसे कभी नौकरी नहीं करने दी. पिछले साल उसने मुझे बताया था कि सतीश उसे मारता-पीटता है. माफी मांगने के बाद वह फिर उसके साथ रहने लगी, लेकिन प्रताड़ना बंद नहीं हुई.

शारजाह में सतीश ने मीडिया से कहा कि वह शराब पीने के बाद अतुल्या को मारता था, लेकिन उसका दावा है कि इससे आत्महत्या की नौबत नहीं आई. इस बयान ने मामले को और उलझा दिया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शारजाह पुलिस की जांच पूरी होने के बाद सतीश को केरल लाया जाएगा. अतुल्या का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए लाया जाएगा, और परिवार द्वारा दिए गए डिजिटल सबूतों की भी जांच होगी.

अतुल्या की मौत उनके 30वें जन्मदिन पर हुई, जिसने उनके परिवार को गहरा सदमा दिया. उनकी बेटी अभी कोल्लम में अपने नाना-नानी के पास है.

इस घटना ने केरल में दहेज और घरेलू हिंसा के खिलाफ गुस्सा भड़का दिया है. लोग मांग कर रहे हैं कि सतीश को सख्त सजा मिले और अतुल्या को इंसाफ मिले. कोल्लम पुलिस ने सतीश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, गंभीर चोट पहुंचाने और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

नन्हे हाथी ने सड़क का कचरा उठाकर डाला डस्टबिन में, वीडियो हुआ वायरल!

Story 1

डिजिटल क्रिएटर नास्तिक कृष्ण का निधन, जिनके मीम पर PM मोदी भी हंसे थे

Story 1

बिहार विधानसभा में ‘बाप’ पर बवाल, RJD विधायक के बयान से स्पीकर नाराज़!

Story 1

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग: कबायली नेता के आदेश पर महिला की गोली मारकर हत्या

Story 1

ऋषभ पंत की भीषण चोट: खून निकला, एम्बुलेंस से मैदान से बाहर!

Story 1

आंद्रे रसेल का तूफान: आखिरी मैच में 15 गेंदों पर मचाया गदर, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Story 1

हिमाचल में मौत का तांडव: 135 की जान गई, सड़कें हुईं तबाह, घर ढहे

Story 1

परमाणु स्थल के पास गिरी पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल, मची अफरातफरी!

Story 1

पीएम मोदी को नचाने वाले एथीस्ट कृष्णा का निधन, शोक में डूबा सोशल मीडिया

Story 1

आंद्रे रसेल को आखिरी इंटरनेशनल मैच में गार्ड ऑफ ऑनर और खास तोहफा!