बलूचिस्तान, पाकिस्तान के अशांत प्रांत में, एक महिला और उसके पति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक कबायली नेता भी शामिल है. यह घटना बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के पास एक सुनसान इलाके में हुई. वीडियो सामने आने के बाद पूरे पाकिस्तान में आक्रोश है, और लोग दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.
यह मामला ऑनर किलिंग का है. जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से एक पुरुष से संबंध बनाए थे. इस मामले को कबायली पंचायत (जिरगा) में उठाया गया, जहाँ उन्हें मौत की सजा सुनाई गई.
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पिकअप वैन में हथियारों के साथ आते हैं और महिला को एक सुनसान जगह पर खड़ा कर देते हैं. वे उसे कुरान की एक प्रति देते हैं. महिला कहती है, मेरे साथ 7 कदम चलो फिर मुझे गोली मार देना. लोग उसके साथ कुछ कदम चलते हैं, जिसके बाद वह कहती है कि अब वे उसे गोली मार सकते हैं. इसके बाद, उसे तीन गोलियां मारी जाती हैं, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ती है. फिर पुरुष को भी गोली मार दी जाती है. मरने के बाद भी, अपराधियों ने उनके शवों पर गोलियां चलाईं. इन्ही आरोपियों में से किसी एक ने इस हत्याकांड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस का कहना है कि यह हत्याकांड साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. मृतकों की पहचान बानो बीबी और अहसान उल्लाह के रूप में हुई है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने बताया है कि इस हत्याकांड में महिला का भाई भी शामिल था, जो फिलहाल फरार है. कबायली नेता शेरबाज खान पर आरोप है कि उसने बानो बीबी और अहसान उल्लाह के रिश्ते को गलत ठहराते हुए उन्हें मौत की सजा सुनाई.
अल-जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में दर्ज FIR में 8 लोगों के नाम हैं, और 15 अज्ञात हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सस्टेनेबल सोशल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (SSDO) के अनुसार, 2024 में पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के 547 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 32 बलूचिस्तान में हुए. सजा केवल 1 मामले में हुई. पाकिस्तान में लिंग के आधार पर एक साल में 32 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए.
#HonorKilling
— Zulfiqar Ali Ghazi (@AgroXperts) July 20, 2025
The victim s last words: Only shooting is allowed. With such confidence and dignity, she stood fearless in the face of death. She neither begged for life nor pleaded for mercy.
By God, she became immortal through her death.#Balochistan pic.twitter.com/ZCqquHYTTV
ये नॉनसेंस बंद कीजिए... कांवड़ में अश्लील डांस पर अनुराधा पौडवाल का फूटा गुस्सा
सनसनाती गेंद से जायसवाल का बल्ला चकनाचूर!
गुजरात ATS का बड़ा धमाका: अल कायदा के 4 आतंकी गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम!
टूटे बैरिकेड, बरसीं लाठियां: घुइसरनाथ धाम में मंगल आरती के बाद भगदड़!
सोनम-मुस्कान से भी खतरनाक: अहमदाबाद का क्राइम कपल, घूरने पर होमगार्ड की हत्या
बारिश में डूबने वाला मिंटो ब्रिज अंडरपास, आज दौड़ रहे हैं वाहन!
जगदीप धनखड़ का अप्रत्याशित राष्ट्रपति भवन दौरा: इस्तीफे से पहले मची खलबली
भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और तस्करों में मुठभेड़, एक जवान घायल
दिल्ली में भारी बारिश का कहर, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त!
सैयारा ने किया दिल छलनी! थिएटर में फूट-फूट कर रो पड़ी लड़की, वीडियो वायरल