उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक सरकारी स्कूल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में, स्कूल की प्रिंसिपल क्लासरूम के अंदर ही बालों में तेल लगवाती हुई नजर आ रही हैं, जबकि बच्चे चुपचाप बैठे हुए हैं। यह घटना खुर्जा ब्लॉक के मुंडाखेड़ा गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय की बताई जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, 19 जुलाई को स्कूल के समय के दौरान यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया। वीडियो में प्रधानाध्यापक कक्षा में कुर्सी पर बैठी हैं और एक शिक्षिका उनके बालों में तेल लगा रही है। पृष्ठभूमि में 1971 की फिल्म अमर प्रेम का गाना बड़ा नटखट है ये बज रहा है। बच्चे चुपचाप बैठे हुए हैं, लेकिन किसी प्रकार की पढ़ाई या शिक्षण गतिविधि होती नहीं दिख रही।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने पुष्टि की कि महिला प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिक्षण व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस घटना ने सोशल मीडिया पर आक्रोश फैला दिया है। कई यूज़र्स ने शिक्षिका की लापरवाही पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जबकि कुछ लोगों ने इसे उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की बदहाल हालत का प्रतीक बताया है। एक यूज़र ने लिखा, “घर में तेल लगाना है तो लगाओ, स्कूल को सैलून मत बनाओ। ऐसे शिक्षकों के कारण ही सरकारी स्कूलों की छवि खराब होती जा रही है।” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “बच्चे पढ़ने आते हैं और शिक्षिका अपने आराम में लगी हैं - ये दुर्भाग्य है हमारे शिक्षा तंत्र का।”
*वाह क्या ठाठ है यार
— Rajneesh kumar (@JanAdarshBhara1) July 20, 2025
प्रिंसिपल मैडम तेल से चंपी कर रही हैं 😎
लाउडस्पीकर में क्लासिकल सांग का आनंद लेते हुए। सिंगार दानी से तेल निकाल कर सर में डाल-डाल कर मानसिक टेंशन दूर कर रही हैं।
👉🏾 सहायक अध्यापक द्वारा वीडियो बनाये जाने पर छात्र छात्राएं मुस्कुराते हुए इशारा कर रहे हैं,… pic.twitter.com/hgVVQzYjg4
IND vs ENG: जो दिग्गज ओपनर न कर पाए, KL राहुल ने कर दिखाया!
बिहार: प्रशांत किशोर समेत 2009 लोगों पर FIR, जनसुराज मार्च पर पुलिस का एक्शन
चोर भी हो जाएगा पागल, जब देखेगा ये अनोखा हैंडल लॉक!
अयोध्या: रामनगरी में रिश्तों का शर्मनाक अंत, बुजुर्ग महिला को सड़क पर बेसहारा छोड़ा
प्राचीन शिव मंदिर पर जंग: थाईलैंड ने कंबोडिया पर किया हवाई हमला
बिहार विधानसभा में बवाल: ज़्यादा जोर से बोलोगे तो गीला... , तेजस्वी के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार
मुस्लिम युवक ने हिन्दू प्रेमिका का दुपट्टा छीनकर लगाई फांसी, घंटों शव निहारती रही
मंदिर के लिए खूनी जंग: थाईलैंड ने कंबोडिया पर की एयरस्ट्राइक, दोनों देशों में भीषण लड़ाई
वॉर 2 का ट्रेलर कल सुबह 10:08 बजे होगा रिलीज, भारतीय सिनेमा में रचेगा इतिहास
फ्रैक्चर भी नहीं डिगा पाया ऋषभ पंत का हौसला!