सीधी जिले की गजरी से खड्डी के बीच सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है, जिससे लंबे समय से सड़क के लिए संघर्ष कर रहीं लीला साहू की मेहनत रंग लाई है।
लीला साहू ने पहले बड़े मंत्रियों से लेकर স্থানীয় भाजपा सांसद डॉ राजेश मिश्रा तक को इस मुद्दे पर घेरा था। सोशल मीडिया पर भी सड़क की चर्चा खूब रही, लेकिन निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था।
ऐसे में, चुरहट से कांग्रेस विधायक अजय सिंह राहुल ने खड्डी खुर्द से लीला साहू के घर तक जर्जर सड़क की मरम्मत का काम अपने निजी निवेश से कराने का जिम्मा उठाया है।
खड्डी खुर्द से गजरी के बीच की दूरी 10 किलोमीटर है, जिसमें से आधी सड़क की मरम्मत चुरहट विधायक करवा रहे हैं।
लीला साहू ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और आवागमन बहाल हो जाएगा। अब एंबुलेंस वाहन भी उनके घर तक पहुंच पाएगा।
लीला साहू ने शासन-प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन ने कोई कार्यवाही शुरू नहीं की है। 10 किलोमीटर तक डामर वाली सड़क का निर्माण होना चाहिए, जिससे क्षेत्रवासियों को हमेशा सुविधा मिल सके।
लीला साहू ने आगे कहा कि चुरहट क्षेत्र के विधायक अजय सिंह राहुल ने उनकी परेशानी को समझा है और अपनी तरफ से खड्डी खुर्द से घर तक की सड़क की मरम्मत करवा रहे हैं।
लीला साहू ने डामर वाली सड़क की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि गजरी से खड्डी खुर्द पहुंच मार्ग की दूरी 10 किलोमीटर है और यहां 10 किलोमीटर डामर वाली युक्त सड़क का निर्माण होना चाहिए। यह उनकी मांग पहले भी थी और आगे भी रहेगी।
हमारे गांव में सड़क पर काम शुरू pic.twitter.com/XlyThSzDqA
— Leela sahu (@Leelasahu_mp) July 21, 2025
एक साल बाद केयरटेकर को देख खुशी से झूम उठा हाथियों का झुंड!
बांग्लादेश में वायुसेना का विमान स्कूल से टकराया, दिल दहला देने वाला मंजर!
गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड: शूटर बादशाह समेत चार आरोपी STF की गिरफ्त में, पटना लाए जा रहे
मैनचेस्टर पिच का पहला लुक: क्या कुलदीप यादव हुए टीम से बाहर?
ऑटो में हंसते हुए पिटबुल से बच्चे पर हमला, मुंबई में बेरहमी की हद!
पेट्रोल पंप पर झाड़ू लगा रही महिला को क्रेटा ने कुचला, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
इस्लामाबाद की सड़कों पर बलोच महिलाओं का प्रदर्शन, आसिम मुनीर की उड़ी नींद!
क्यों कम जीते हैं पुरुष? वायरल वीडियो में दिखा वजह, समझ जाएंगे पूरा मामला!
चलती ट्रेन के नीचे से खिसकी ज़मीन, बाल-बाल बचा रेल पुल!
सैयारा का दीवानापन: सिनेमा हॉल में दर्शक हुआ बेकाबू, चीखा, चिल्लाया और ज़मीन पर लोट गया!