पंजाब के पठानकोट जिले के डांगूचक्की खड्डू इलाके में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दिल्ली और जम्मू को जोड़ने वाले मुख्य रेल मार्ग पर स्थित पुल का एक हिस्सा ट्रेन गुजरते समय अचानक ज़मीन में समा गया।
पुल से एक यात्री ट्रेन गुजर रही थी और इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ट्रेन पुल से गुजर रही थी, नीचे के एक जॉइंट का हिस्सा दरक गया और मिट्टी खिसकने लगी। गनीमत रही कि पुल पूरी तरह नहीं टूटा और ट्रेन सुरक्षित आगे निकल गई।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना ने रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह पुल बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी रूट से शताब्दी एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी हाईस्पीड ट्रेनें भी गुजरती हैं। यदि यह हादसा इनमें से किसी ट्रेन के गुजरते समय होता, तो स्थिति भयावह हो सकती थी।
रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तकनीकी टीम को मौके पर भेजा गया है और पुल का निरीक्षण जारी है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि भारी बारिश के कारण पुल के नीचे की जमीन कमजोर हो गई थी, जिससे यह खिसकाव हुआ।
रेलवे ने एहतियातन इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी है और कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
*#कांगड़ा के ढांगू में जम्मू-दिल्ली रेलवे पुल की नींव का बड़ा हिस्सा ढह गया..
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) July 21, 2025
दरअसल जिस समय नींव का बड़ा हिस्सा ढह उसी समय पुल से यात्रियों से भरी ट्रेन गुजर रही थी.. pic.twitter.com/6KHFyHollD
रील बनाने के लिए 3000 फीट ऊपर, ढोलकल गणेश मंदिर में जान जोखिम में!
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का हवाला
संसद में हंगामा: लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित, राहुल गांधी ने लगाया आरोप
हिरण पर हावी लकड़बग्घे को शेर ने सिखाया सबक, जंगल में मची खलबली!
CRPF जवान पर हमला: कांवड़ियों की गुंडागर्दी, बेटे की शिकायत पर केस दर्ज
मराठी बोलो, वरना निकल जाओ : मुंबई लोकल में भाषा को लेकर बवाल
सीसीटीवी में कैद: लोग छुड़ाते रहे, पर गायें बुजुर्ग को रौंदती रहीं!
सोनम हनीमून हत्याकांड: किन तीन आरोपियों को मिली जमानत, और क्यों?
₹32,000 रिफंड से इनकार: कल्याण के शोरूम में शख्स ने काटा लहंगा, मचा हड़कंप!
आरा में गंगा का कहर: कटाव से दर्जनों घर विलीन, 18 स्कूल बंद!