सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे और शायद थोड़ा हैरान भी. यह वीडियो एक ट्रेन के जनरल कोच का है, जो यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है.
इस भीड़ में, एक लड़का अपर बर्थ पर बैठा है, लेकिन वो सिर्फ बैठा नहीं है; वो एक अनोखा ऑपरेशन चला रहा है. उसका ऑपरेशन इतना शातिर है कि चोर भी शरमा जाएं और वेंडर सोच में पड़ जाएं कि उनके समोसे और ठंडा कहां गायब हो रहे हैं.
लड़का भीड़ और अपनी ऊपरी सीट का फायदा उठाकर मुफ्त में खाने-पीने का मजा ले रहा है. अब यूजर्स भी उसका समर्थन कर रहे हैं, लेकिन क्यों? चलिए आपको बताते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वेंडर अपने बैग और सामान लेकर मुश्किल से रास्ता बनाते हुए चल रहे हैं. किसी के बैग में समोसे हैं, किसी के झोले में बिस्किट और किसी के थैले में कोल्ड ड्रिंक के पाउच.
अपर बर्थ पर बैठा लड़का मौका देखकर झट से हाथ बढ़ाता है. कभी वो समोसे वाले के बैग से समोसा निकाल लेता है, तो कभी ठंडे ड्रिंक वाले की थैली से पाउच खींच लेता है. और फिर ऐसे खाता है जैसे मां ने टिफिन में प्यार से पैक करके भेजा हो.
यह लड़का उन वेंडरों को चूना लगा रहा है जो छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं.
सबसे मजेदार बात यह है कि यह सब कुछ इतनी सफाई से हो रहा है कि किसी को भनक तक नहीं लगती. एक वेंडर तो शायद सोच रहा होगा, अभी तो 6 समोसे थे, अब 4 कैसे हो गए? वहीं दूसरा सोच रहा होगा कि उसकी बोतलों के ढक्कन टाइट करने के बावजूद कोई हवा कैसे गायब हो गई.
वीडियो देखकर यूजर्स भी खूब मजे ले रहे हैं और कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है.
एक यूजर ने लिखा, इन लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए, खूब मुफ्त का माल दबाया है इन लोगों ने भी. एक और यूजर ने लिखा, भाई एकदम सही कर रहा है, इन लोगों की शिकायत करो तो ये उल्टा मारने दौड़ते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, भाई फुल मौज कर रहा है.
बड़ा हिम्मत का काम कर रहा ये लड़का.
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) July 20, 2025
उन लोगों को चूना लगा रहा जो बात-बात पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं.pic.twitter.com/wSM39E4GIA
बीच समुद्र में जलता जहाज! 280 यात्रियों की जान खतरे में
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन का 101 वर्ष की आयु में निधन
पेट्रोल पंप पर झाड़ू लगा रही महिला को क्रेटा ने कुचला, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
तकलीफ बताओ, डायरेक्ट बात करेंगे : मंत्री पुत्र का अस्पताल दौरा, सोशल मीडिया पर बवाल
उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश कुमार को सलाह से बिहार की राजनीति में हलचल, क्या चाहती हैं राबड़ी देवी?
हमार बेटा तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें नीतीश कुमार : राबड़ी देवी का चौंकाने वाला बयान
लीला साहू के घर तक पहुंची उम्मीद: कांग्रेस विधायक ने निजी खर्च से शुरू कराई सड़क मरम्मत
वायरल: गिड़गिड़ाता रहा बच्चा, हंसता रहा दरिंदा!
IND vs ENG: कौन हैं एकांश सिंह, जिन्होंने भारत के खिलाफ जड़ा शानदार शतक?
मराठी बोलो, नहीं तो निकलो : मुंबई में भाषा विवाद गहराया