भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को एक बड़ा झटका लगा है। जय शाह, जो पहले बीसीसीआई के चेयरमैन थे और वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन हैं, के पद पर रहते हुए भी, बीसीसीआई तीन महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों की मेजबानी से हाथ धो बैठा है।
भारतीय टीम वर्तमान में इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेल रही है। यह श्रृंखला आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत है। बीसीसीआई ने इस खिताब के लिए होने वाले सभी मैचों के लिए शुरुआत में ही रणनीति बना ली है। युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत से ही कप्तानी का जिम्मा दे दिया गया है।
बीसीसीआई टेस्ट चैंपियनशिप की मेजबानी करने के लिए उत्सुक था। लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले तीनों संस्करणों के लिए इंग्लैंड ही मेजबान रहेगा। माना जा रहा था कि इस बार मेजबानी का जिम्मा भारत के पास होगा।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के आगामी तीनों संस्करणों की मेजबानी इंग्लैंड करेगा - 2027, 2029 और 2031। वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीन एडिशन हुए हैं, जिनकी मेजबानी इंग्लैंड को ही सौंपी गई थी। इसका मुख्य कारण इंग्लैंड को क्रिकेट का गढ़ मानना है।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह की मौजूदगी में यह फैसला किया गया है।
आईसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अगले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी का अधिकार दिया गया है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि, हमें बेहद खुशी है कि इंग्लैंड एवं वेल्स को अगले तीन आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया है। इन फाइनल्स की मेजबानी करना सम्मान की बात है और हम पिछले चरणों की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए आईसीसी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। यह टूर्नामेंट टेस्ट फॉर्मेट को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था। दो साल में होने वाला यह फाइनल दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीमों के बीच होता है। न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) ने अब तक ये खिताब जीते हैं।
🚨 ICC CONFIRMS THAT ENGLAND WILL HOST THE WTC 2027, 2029 & 2031 FINAL 🚨 pic.twitter.com/H7mpVFJ1Sy
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 20, 2025
हिरण पर हावी लकड़बग्घे को शेर ने सिखाया सबक, जंगल में मची खलबली!
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भगवा झंडा लहराते कांवरियों के साथ पैदल चलना
काटता रहा पिटबुल, हंसता रहा मालिक: मुंबई में दिल दहला देने वाली घटना
ऑटो में हंसते हुए पिटबुल से बच्चे पर हमला, मुंबई में बेरहमी की हद!
क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी: चैंपियंस लीग टी20 की वापसी, धोनी-कोहली एक साथ खेलेंगे!
चीनी विमान बना मौत का ताबूत: बांग्लादेश में क्रैश, पायलट की मौत
बाढ़ में बही रेलवे पुल की अप्रोच, 90 ट्रेनों की आवाजाही खतरे में!
देश के लिए यही सही : कांग्रेस के साथ रिश्ते पर बोले सांसद शशि थरूर
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंदा, रन आउट के फेर में फंसी पाक टीम!
सरकार किसकी बनेगी? तेजप्रताप यादव की रहस्यमयी मुस्कुराहट!