बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को टी20I टीम से बाहर करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट ने नए कप्तान, सलमान आगा के नेतृत्व में एक नई शुरुआत की है। लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20I मैच में भी टीम अपनी पुरानी समस्या से जूझती दिखी - विकेटों के बीच खराब तालमेल और रन आउट की समस्या।
यह समस्या तब उजागर हुई जब ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खुशदिल शाह ने फखर जमान को बेवजह रन आउट करा दिया। इस घटना के बाद पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
ढाका में खेले गए पहले टी20I मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सिर्फ 110 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 34 गेंदों में 44 रन की पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। इसके बाद टीम का मध्यक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया।
सैम अयूब (6), मोहम्मद हैरिस (4), कप्तान सलमान आगा (3), हसन नवाज (0), मोहम्मद नवाज (3, रन आउट), खुशदिल (17), अब्बास अफरीदी (22), फहीम अशरफ (5) और सलमान मिर्जा (0, रन आउट) जैसे बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे।
बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए जबकि मुस्तफिजुर रहमान को दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। परवेज हुसैन इमोन ने 39 गेंदों में नाबाद 56 रन की शानदार पारी खेली। तौहीद हृदय ने 36 रन का योगदान दिया। तमीम और लिटन दास 1-1 रन बनाकर आउट हुए। जाकेर अली 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान की ओर से सलमान मिर्जा को दो विकेट मिले और अब्बास अफरीदी ने एक विकेट हासिल किया। इस हार ने पाकिस्तान टीम की कमजोरियों को एक बार फिर उजागर कर दिया।
A Pakistan game feels incomplete without a crazy run out.#BANvPAK pic.twitter.com/aCeKeyrVI4
— CricBlog ✍ (@cric_blog) July 20, 2025
पलभर में मची तबाही: कैमरे में कैद प्रकृति का खौफनाक रूप
सावन में कांवड़ियों का कहर: CRPF जवान की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल
उड़ान भरते ही डेल्टा एयरलाइंस के विमान में भयंकर आग!
भारत को निर्देश देने वाली कोई ताकत नहीं: उपराष्ट्रपति धनखड़ का विपक्ष को करारा जवाब
किसानों पर टिप्पणी: बिहार ADG ने मांगी माफी, कहा - मेरे मन में किसानों के लिए सम्मान
चलती क्लास में टीचर का तेल मालिश! सरकारी स्कूल में मचा हड़कंप
शाहीन अफरीदी का विकल्प मिला? बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में डेब्यू कर सकता है ये खिलाड़ी!
मराठी बोलो, वरना निकल जाओ : मुंबई लोकल में भाषा को लेकर बवाल
पटना: चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ और पांचों शूटर गिरफ्तार, मददगार भी पकड़े गए
बिजली आएगी तब न फ्री होगी! - ऊर्जा मंत्री के बयान से इंटरनेट पर मची खलबली