हापुड़, उत्तर प्रदेश: हापुड़ में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक नशे में धुत व्यक्ति ने दिनदहाड़े एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना मोहल्ला आर्दशनगर में हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जसरूपनगर दस्तोई रोड निवासी महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी एक व्यक्ति नशे की हालत में वहां पहुंचा और उसे गालियां देने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया और उसे बार-बार थप्पड़, लात और घूंसे मारे।
दिल दहलाने वाली बात यह है कि आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला 15 सेकंड में 20 से ज्यादा थप्पड़ खाती है, जबकि आरोपी लगातार उसे पीटता रहता है।
आखिरकार, एक व्यक्ति ने हस्तक्षेप किया और आरोपी को महिला से दूर धकेला। इसके बाद महिला ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को चप्पलों से मारा और सड़क पर गिरने पर उसे लात-घूंसे मारे।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। लोगों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि भरी सड़क पर एक महिला की पिटाई होती रही और किसी ने भी उसे बचाने की जहमत नहीं उठाई।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
यह घटना एक बार फिर इस बात को उजागर करती है कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितनी संवेदनशीलता कम होती जा रही है। यह जरूरी है कि लोग इस तरह की घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाएं और पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं।
*#हापुड़ जनपद के आनंद नगर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में महिला को खुलेआम पीटते हुए युवक की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित कर अवगत कराए @hapurpolice @DmHapur @dgpup @digrangemeerut @adgzonemeerut @igzonemrt @UPGovt pic.twitter.com/XdVCVM4gKN
— चन्द्रकिरण कश्यप प्रदेश सचिव पं. राज वि.(RBUS) (@Chandkiran005) July 18, 2025
पीएम मोदी को मोतिहारी में दिखाए गए काले झंडे, तीन हिरासत में
महाराष्ट्र विधानसभा मारपीट: NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ FIR दर्ज
ये क्या गज़ब था! बल्लेबाज ने मारा ऐसा शॉट, गेंदबाज भी रह गए दंग
लखनऊ में 12वीं पास युवकों का साइबर ठगी गिरोह, 500 करोड़ की लूट!
लखनऊ के कूड़े का पहाड़ खत्म करने वाले IAS इंद्रजीत सिंह: एक असाधारण कहानी
कोई भी बाहरी नहीं, सिर्फ परिवार करे बात : निमिषा प्रिया मामले में सुप्रीम कोर्ट में केंद्र
मोदी नहीं, तो बीजेपी 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी: निशिकांत दुबे का बड़ा बयान
कानपुर: छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गोली, 24 घंटे में हुई गिरफ्तारी
क्या प्रभास गंजे हो गए? वायरल तस्वीर की सच्चाई जान चौंक जाएंगे आप!
झूठ बोलने आ रहे हैं प्रधानमंत्री : लालू का मोदी के मोतिहारी दौरे पर तंज