ऋषभ पंत का तहलका: RCB के खिलाफ शतक जड़कर IPL में इकलौते भारतीय बने, विश्व क्रिकेट स्तब्ध!
News Image

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को आईपीएल 2025 के 70वें रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 6 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ RCB अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रही।

हालांकि, इस मैच में लखनऊ की हार के बावजूद ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पंत ने 61 गेंदों में नाबाद 118 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे।

पंत की इस शतकीय पारी ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए और पूरी दुनिया को चौंका दिया। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 8 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने आईपीएल में 8 पारियों में यह कारनामा किया है, जबकि संजू सैमसन ने ऐसा दो बार किया है।

आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा बार 8+ छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज:

इतना ही नहीं, पंत आईपीएल इतिहास में RCB के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे कप्तान भी बन गए हैं। उनसे पहले केएल राहुल (2020 में नाबाद 132) और एडम गिलक्रिस्ट (2011 में 106 रन) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

पंत अब RCB के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज भी हैं। इस मामले में ब्रेंडन मैकुलम (2008 में नाबाद 158) पहले स्थान पर हैं।

RCB के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज:

विकेटकीपर के तौर पर आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज:

इस सीजन में पंत का प्रदर्शन खास नहीं रहा था, जिसके चलते उनकी आलोचना हो रही थी। लेकिन लीग के आखिरी मैच में शतक लगाकर उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया। लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ में खरीदा था। इस सीजन में उन्होंने 24.45 की औसत से 269 रन बनाए।

पंत के लिए इस सीजन में एक रन की कीमत लगभग 10 लाख, 3 हजार 7 सौ 17 रुपये 47 पैसे रही है। हालांकि, आखिरी मैच में शतक जड़कर पंत ने भविष्य के लिए उम्मीद जगाई है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

संभल में बड़ा हादसा टला: आग बुझाते समय ड्रम में धमाका, बाल-बाल बचे सीओ

Story 1

भीलवाड़ा: तांत्रिक की गिरफ्तारी पर बवाल, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

Story 1

वीडियो वायरल: क्या पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने अभिनेत्री को घूरा? लोगों ने उठाए सवाल!

Story 1

नंगे पैर, धोती और रुद्राक्ष: पद्मश्री विजेता आचार्य जोनास मसेट्टी कौन हैं?

Story 1

नन्हे फायर फाइटर ने बचाई बहन की जान, वायरल हुआ बहादुरी का वीडियो

Story 1

क्या फिर किसी बड़े ऑपरेशन के संकेत हैं? पाकिस्तान बॉर्डर से लगे राज्यों में 29 मई को नागरिक सुरक्षा अभ्यास

Story 1

दही चूड़ा मेरा फेबरेट है सर : सियोल में JDU सांसद और कोरियाई यूट्यूबर की मैथिली में गुफ्तगू

Story 1

फॉर्च्यूनर को हाथी ने दिखाया दम, नदी से पलक झपकते निकाला बाहर!

Story 1

अफगानिस्तान का पाकिस्तान पर हमला, जंग की आशंका

Story 1

पाक खिलाड़ी ने हार के बाद दिखाई नीचता, भारतीय टेनिस खिलाड़ी से की बदसलूकी