फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इन दिनों अपनी राजनीतिक उपलब्धियों के चलते नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में हैं. यह वीडियो वियतनाम की राजधानी हनोई में उनकी राजकीय यात्रा के दौरान का है.
वीडियो में, उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों कथित तौर पर विमान से उतरते समय उन्हें थप्पड़ मारती हुई दिखाई देती हैं. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, ब्रिगिट मैक्रों अपने पति इमैनुएल मैक्रों के चेहरे पर हाथ से धक्का देती हैं, जिसे कई लोग थप्पड़ समझ रहे हैं. इस दौरान मैक्रों अचानक पीछे हटते हैं और असहज नजर आते हैं.
नीचे खड़े पत्रकारों और कैमरों को देखकर वह तुरंत मुस्कुराने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी झेंप साफ दिखाई देती है. वीडियो में यह भी देखा गया कि ब्रिगिट ने सीढ़ियां उतरते समय मैक्रों का हाथ पकड़ने से इनकार कर दिया, जिसने इस घटना को और भी चर्चित बना दिया.
शुरुआत में, फ्रांस के राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस ने इस वीडियो को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से बनाया हुआ बताकर खारिज करने की कोशिश की. हालांकि, बाद में वीडियो की प्रामाणिकता साबित होने पर बयान में बदलाव किया गया.
मैक्रों के एक करीबी ने इसे साधारण पति-पत्नी का झगड़ा करार दिया. राष्ट्रपति भवन ने इस घटना को ज्यादा तवज्जो न देने की अपील की है.
इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट की प्रेम कहानी हमेशा चर्चा में रही है. ब्रिगिट, जो मैक्रों से 24 साल बड़ी हैं, उनकी स्कूल टीचर थीं. मैक्रों ने मात्र 15 साल की उम्र में ब्रिगिट से प्यार का इजहार किया था, जब वह 39 साल की थीं और पहले से शादीशुदा थीं.
ब्रिगिट की तीन संतानों में से एक बेटी मैक्रों की सहपाठी थी. इस रिश्ते को लेकर समाज और परिवार में काफी विरोध हुआ, लेकिन 2007 में दोनों ने शादी कर ली. मैक्रों ने एक इंटरव्यू में कहा था, ब्रिगिट के बिना मैं वह व्यक्ति नहीं होता जो आज हूं.
72 वर्षीय ब्रिगिट मैक्रों, जो पहले एक ड्रामा टीचर थीं, फ्रांस की प्रथम महिला के रूप में अपनी बुद्धिमत्ता और राजनीतिक समझ के लिए जानी जाती हैं. उत्तरी फ्रांस के अमीन्स में एक चॉकलेट व्यवसायी परिवार में जन्मीं ब्रिगिट ने अपनी पढ़ाई साहित्य और लैटिन में पूरी की. उनकी पहली शादी आंद्रे लुइस ओजिरे से हुई थी, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं. मैक्रों के साथ उनकी शादी ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं और वह अक्सर उनके राजनीतिक करियर में सलाहकार की भूमिका निभाती हैं.
यह वीडियो 25 मई 2025 को हनोई में लिया गया, जब मैक्रों अपनी राजकीय यात्रा पर वियतनाम पहुंचे थे. कुछ लोग इसे एक गंभीर झगड़ा मान रहे हैं तो कुछ इसे हल्का-फुल्का पल बताते हैं. मैक्रों की असहजता और ब्रिगिट का गुस्सा इस वीडियो में साफ दिखाई देता है, जिसने इस घटना को और रहस्यमय बना दिया है.
फिलहाल, इस वीडियो ने फ्रांस की सियासत और सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है.
🔴 À Hanoï, une séquence entre Emmanuel et Brigitte Macron à la sortie de l avion fait le buzz : chamaillerie, geste complice ou coup au visage ? L’Élysée évoque un moment de détente avant la tournée en Asie#ApollineMatin pic.twitter.com/WVeJ1x6pPD
— RMC (@RMCInfo) May 26, 2025
BCCI जिसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने वाला था, वो अब इंग्लैंड जाएंगे!
वायरल वीडियो देख आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा, आखिर मर्द करे तो क्या करे, जाए तो जाए कहां?
गीता पाठ के मंच पर महाभारत! कथावाचकों में जमकर चले लात-घूंसे
इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव: नया कप्तान, नया ओपनर!
क्या निकट आ रही अलविदा बोलने की बारी? शशि थरूर को लेकर कांग्रेस में गहमा-गहमी तेज!
मैदान पर गुंडागर्दी: बांग्लादेश और अफ्रीकी खिलाड़ी भिड़े, अंपायर भी नहीं बचे!
एक बार कमिटमेंट कर दिया तो... एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह की पाकिस्तान को सीधी चेतावनी
देवकीनंदन ठाकुर के सामने बच्चे की शिकायत: बड़ी मम्मी सिर्फ प्रेमानंद महाराज जी को देखती हैं!
देहरादून के स्विमिंग पूल में सांप तैरता हुआ दिखा, मची अफरा-तफरी
पराए आदमी का दिया सिंदूर किस काम... : रागिनी नायक ने सिंदूर दिखाकर मोदी सरकार पर दागे तीखे सवाल