प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के भुज जिले में एक कार्यक्रम में दुश्मन देश पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भारतीयों का खून बहाने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने सेना को खुली छूट दे रखी है। भारतीयों पर आंख उठाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, सुख-चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही। उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से अपने देश को आतंकवाद से मुक्त कराने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के युवाओं को इस दिशा में पहल करनी होगी।
पीएम मोदी ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है। ऑपरेशन सिंदूर ने हमारी नीति को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है। जो भी हमारे खून को बहाएगा, उसे इसी तरह का जवाब मिलेगा। किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, ऑपरेशन सिंदूर मानवता को बचाने और आतंकवाद को खत्म करने का मिशन है। हमने 15 दिनों तक इंतजार किया कि क्या पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम उठाएगा, लेकिन शायद आतंकवाद ही उनकी रोजी-रोटी है। जब उन्होंने कुछ नहीं किया, तो मैंने अपने सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत की प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और उसने कच्छ सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन भेजे।
उन्होंने 1971 के युद्ध के दौरान कच्छ की बहादुर महिलाओं के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भुज रनवे को 72 घंटे में मरम्मत करके पाकिस्तान के दुष्प्रचार को परास्त कर दिया था। उन्होंने बताया कि उन महिलाओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया और सिंदूर का पौधा उपहार में दिया, जिसे प्रधानमंत्री आवास में लगाया जाएगा।
इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कच्छ से उनका रिश्ता पुराना रहा है और कच्छ के लोगों और उनके आत्मविश्वास ने हमेशा उनका मार्गदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जब नर्मदा का पानी पहली बार कच्छ पहुंचा, तो वह दिन कच्छ के लिए दिवाली से कम नहीं था।
#WATCH | Bhuj, Gujarat: PM Narendra Modi says, Our policy against terrorism is that of zero-tolerance. Operation Sindoor made our policy crystal clear. Whoever will make us bleed will see a similar response. At no cost will they be spared. Operation Sindoor is a mission to save… pic.twitter.com/9LT86XKGrN
— ANI (@ANI) May 26, 2025
भारतीय सेना से बराबरी की तो तबाह हो जाओगे: पाकिस्तानी एक्सपर्ट की शहबाज और मुनीर आर्मी को खरी-खरी
सिंधु नदी समझौते पर मोदी का पाक पर प्रहार: अभी तो कुछ किया ही नहीं, पसीने छूटने लगे!
थरूर पर कांग्रेस नेता का हमला: भाजपा के सुपर प्रवक्ता
रिलायंस जियो या बीएसएनएल: किसका फ़ैमिली प्लान है सबसे सस्ता?
पनामा में मंदिर पहुंचे JMM सांसद, थरूर ने की जमकर तारीफ
दही चूड़ा मेरा फेबरेट है सर : सियोल में JDU सांसद और कोरियाई यूट्यूबर की मैथिली में गुफ्तगू
सुप्रीम कोर्ट में तकिये के साथ दिखा शख्स, जज ने लगाई फटकार!
जंग के बाद खेल में भी पाकिस्तान को मिली हार, फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कर दी ऐसी हरकत, देखकर खौल उठेगा खून
ऋषभ पंत का तूफानी शतक, समरसॉल्ट से मनाया जश्न, अनुष्का शर्मा दंग!
सशस्त्र बलों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: एकीकृत कमान नियम लागू