लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 70वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। पूरे सीजन खराब फॉर्म से जूझ रहे पंत ने बेंगलुरु के खिलाफ अंतिम मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों पर तूफानी शतक ठोका।
इस शतक के बाद पंत को न सिर्फ राहत मिली, बल्कि उन्होंने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। शतक के बाद पंत ने एक ऐसा सेलिब्रेशन किया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। वहीं, बेंगलुरु को सपोर्ट करने पहुंचीं अनुष्का शर्मा का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बेंगलुरु के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने पहले लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंत नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और पहली गेंद से ही आक्रामक दिखे।
पंत लगातार बेंगलुरु के गेंदबाजों को रिमांड पर ले रहे थे और गेंद को दर्शकदीर्घा में पहुंचा रहे थे। उन्होंने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद पंत ने पहले अपने ग्लव्स उतारे और फिर बैक जंप लगाकर अपने आईपीएल करियर के दूसरे शतक का जश्न मनाया। पंत के इस शतक का आनंद पूरे लखनऊ खेमे ने उठाया।
इस मुकाबले में अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंची थीं। पंत के शतक ठोकने के बाद उनके चेहरे का हाव-भाव बदल गया। जब पंत ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर चौका मारा, तब एक तरफ लखनऊ के सपोर्ट्स आनंद उठा रहे थे, वहीं अनुष्का शर्मा हैरानी से देख रही थीं। अनुष्का शर्मा का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऋषभ पंत के लिए यह साल एक डरावने सपने की तरह रहा है। लखनऊ की जर्सी में पहला मुकाबला खेलने उतरे पंत खाता तक नहीं खोल सके थे, और इस मुकाबले से पहले उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। 13 पारियों में उन्होंने सिर्फ 151 रन बनाए थे, लेकिन इस शतक के बाद उनके 14 मैच में 269 रन हो चुके हैं। पंत के आईपीएल करियर का यह दूसरा शतक है और यह काफी महत्वपूर्ण समय में आया है।
*Special centurion with a special celebration 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
Rate this on a scale of 1️⃣ to 🔟 👇
Updates ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB | @RishabhPant17 pic.twitter.com/d55Ez2rNcN
शादी में नोटों की लूट: वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर तहलका
मुंगेर में प्रोफेसर की शर्मनाक हरकत: छात्र से खैनी बनवाकर खाई, वीडियो वायरल!
एलन मस्क का बड़ा ऐलान: ट्रंप प्रशासन से हुए अलग, केवल 5 महीने ही दी सेवाएं
मैदान पर बवाल! बांग्लादेशी और अफ्रीकी खिलाड़ी भिड़े, खींचा हेलमेट
देहरादून के स्विमिंग पूल में सांप तैरता हुआ दिखा, मची अफरा-तफरी
पीओके खाली करो, आतंकवादियों को सौंपो... तभी होगी बातचीत: भारत का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
जडेजा का खुलासा: टेस्ट कप्तानी की चाहत, धोनी से पहली मुलाकात का अनूठा किस्सा
खान सर की शादी के बाद नीतू मैम को मिला मैसेज, हंसी नहीं रोक पाईं!
भारतीय सेना के काफिले पर हमले का वायरल वीडियो: क्या है सच्चाई?
करंट से पति की मौत: केमिस्ट्री प्रोफेसर पत्नी की दलील सुन जज भी चकराए