भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले सोमवार को गुवाहाटी स्थित मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे।
कामाख्या मंदिर गुवाहाटी से करीब 7 किमी दूर नीलाचल पहाड़ियों पर स्थित है और यह देश के प्रमुख शक्ति पीठों में से एक माना जाता है।
गंभीर इससे पहले भी सितंबर 2024 में भारत का हेड कोच बनने के दो महीने बाद इस मंदिर में दर्शन करने आए थे। इंग्लैंड दौरे की घोषणा से पहले उन्होंने मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में भी दर्शन किए थे।
यह माना जाता है कि गौतम गंभीर के मां कामाख्या के दर्शन के पीछे उनकी अपनी मान्यताएं हैं। कामाख्या मंदिर से जुड़ी एक प्रसिद्ध मान्यता यह है कि जो भक्त यहां तीन बार दर्शन करते हैं, उन्हें सांसारिक बंधनों से मुक्ति प्राप्त होती है। अब गौतम गंभीर दूसरी बार यहां पहुंचे हैं।
यह मंदिर विशेष रूप से तंत्र साधना और रहस्यमयी विद्याओं के लिए जाना जाता है, जिस कारण यहां देश-विदेश से साधु-संत, तांत्रिक और अघोरी पहुंचते हैं। कामाख्या मंदिर 52 शक्तिपीठों में शामिल है और इसे तांत्रिकों का प्रमुख केंद्र माना जाता है।
यह असम की राजधानी दिसपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर नीलांचल पहाड़ियों पर स्थित है। इस मंदिर की एक विशेषता यह है कि यहां देवी की कोई मूर्ति या चित्र स्थापित नहीं है। यहां देवी की योनि की पूजा की जाती है, जिसे एक प्राकृतिक कुंड के रूप में पूजा जाता है। यह कुंड हमेशा फूलों से ढका रहता है।
मान्यता है कि देवी यहां अब भी रजस्वला होती हैं, और इसी दौरान हर साल अंबुबाची मेले का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज जून से अगस्त 2025 तक इंग्लैंड में खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड की 2025-2027 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी इसी सीरीज से होगी।
भारत इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की शुरुआत हेडिंग्ले (लीड्स) में 20 जून से होने वाले मैच से होगी। इसके बाद के मैच एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स (लंदन), ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) और द ओवल (लंदन) में होंगे।
यह भारत की पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज होगी, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इसी महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। बीसीसीआई ने सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा की है, जिसमें शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
टीम में अनुभवी घरेलू बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी शामिल किया गया है। कोहली के संन्यास के बाद मिडिल ऑर्डर में साई सुदर्शन और करुण नायर जैसे युवा और भरोसेमंद बल्लेबाजों को मौका दिया गया है। गेंदबाज़ी विभाग की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे। उनके साथ मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल हैं।
Assam: Indian cricket team head coach Gautam Gambhir visits the Maa Kamakhya Temple in Guwahati and offers prayers. #GautamGambhir #KamakhyaTemple #Assam pic.twitter.com/cH7qRD84ly
— India Focus Daily (@indiafocusdaily) May 26, 2025
विराट कोहली का IPL 2025 के बीच बड़ा धमाका, चौंकाया फैंस को!
बिहार में शुक्रवार से भारी बारिश की चेतावनी! इन जिलों में बदलेगा मौसम
तेजप्रताप की बेदखली पर लालू परिवार में घमासान: मामा साधू और सुभाष आमने-सामने
राजस्थान में 15 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की चेतावनी!
राजस्थान में आंधी-बारिश का कहर: कहीं राहत, कहीं मुसीबत, अलर्ट जारी
पत्नी का वीडियो वायरल: पति की पसंद पर पत्नी ने फेरा पानी, देखकर पकड़ लेंगे माथा!
ऋषभ पंत का तहलका: RCB के खिलाफ शतक जड़कर IPL में इकलौते भारतीय बने, विश्व क्रिकेट स्तब्ध!
पनामा में मंदिर पहुंचे JMM सांसद, थरूर ने की जमकर तारीफ
राजा भैया के खिलाफ बेटी राघवी का मोर्चा, पेश किए चौंकाने वाले सबूत!
समस्तीपुर कोर्ट से 4 कुख्यात कैदी फरार, बिहार में हाई अलर्ट!