राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने बेटे तेजप्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने और घर से बेदखल करने के फैसले के बाद परिवार में घमासान मच गया है।
तेजप्रताप के एक मामा, सुभाष यादव, लालू यादव के इस फैसले को गलत और जल्दबाजी में लिया गया कदम बता रहे हैं, जबकि दूसरे मामा, साधू यादव, इसे सही फैसला बता रहे हैं। इस फैसले को लेकर दोनों मामाओं के अलग-अलग बयान सामने आए हैं।
साधू यादव, जो दिल्ली से पटना लौटे, ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अभिभावक की हैसियत से लालू जी ने तेजप्रताप के खिलाफ जो फैसला लिया है, वह बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में नहीं पड़ना चाहते।
साधू यादव ने तेजप्रताप के आचरण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि देश में बड़े-बड़े नेताओं ने जो काम कर रखा है, उसकी कहीं गिनती नहीं है और ना ही कोई चर्चा होती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह न तो बीजेपी में हैं और न ही राजद में, बल्कि अलग हैं।
दूसरी ओर, मामा सुभाष यादव अपने भांजे तेजप्रताप के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने तेजप्रताप को सामने आने और अपनी बातों को पिता लालू प्रसाद यादव के समक्ष रखने को कहा है।
सुभाष यादव का कहना है कि लालू प्रसाद यादव ने जल्दबाजी में बिना सोचे-विचारे इतना बड़ा फैसला ले लिया। उन्होंने कहा कि लालू ने बिना दिमाग लगाए ही बड़े बेटे को लेकर फैसला किया है, जो कहीं से भी उचित नहीं है। फैसला लेने से पहले उन्हें अपने बेटे तेजप्रताप का पक्ष जानना चाहिए था।
सुभाष यादव ने यह भी कहा कि अगर किसी को पावर दे दिया गया है, तो क्या वह तलवार चलाएगा? उन्होंने सवाल उठाया कि लालू ने तेजप्रताप को पार्टी से निकाल दिया, यह तो समझ में आता है, लेकिन उन्हें परिवार से कैसे निकाल दिया?
सुभाष यादव ने कहा कि लालू जी की तरफ से जो भी हुआ, जल्दबाजी में हुआ है। उन्हें इतना जल्दी फैसला नहीं लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप सीधा लड़का है और लालू जी ने इतना बड़ा फैसला लिया, यदि उसका सीना मजबूत नहीं होता तो कुछ भी हो सकता था।
सुभाष यादव ने आगे कहा कि एक फोटो पर इतना बड़ा फैसला लालू जी ने कैसे ले लिया? उन्होंने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार दोनों जगहों से निकाल दिया। अगर केवल पार्टी से निकाला जाता तो कोई बात नहीं थी, मामले की जांच पड़ताल चलती और तेजप्रताप वापस आ जाते, लेकिन उन्हें पार्टी और परिवार दोनों जगहों से निकाल बाहर किया गया।
सुभाष यादव ने यह भी कहा कि लालू ने पहले परिवार और पार्टी से लोगों को अलग किया, और अब तेजप्रताप को अलग कर दिया। उन्होंने आशंका जताई कि कुछ दिन बाद कुछ और लोगों को अलग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यही सब आगामी चुनाव को लेकर राजनीति हो रही है।
हालांकि, सुभाष यादव ने भांजे तेजस्वी को पुत्र प्राप्ति की शुभकामना दी और कहा कि वह अपने बच्चे का अच्छे से पालन पोषण करें और बढ़िया राह दिखाएं।
*तेजप्रताप मामले में बोले मामा साधु :लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को घर से निकालकर सही किया, लालू के पचड़ा में हम नहीं पड़ना चाहते है .#LaluYadav #TejPratapYadav #BiharPolitics #RJDControversy #PoliticalDrama #sadhuyadav #AnushkaYadav #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/8rC0dXyLEn
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) May 27, 2025
ईरान में तीन भारतीयों का अपहरण, फिरौती में करोड़ों की मांग
बांग्लादेश: क्या यूनुस तैयार कर रहे रजाकारों की फौज? 1200 हिंदुओं के हत्यारे की रिहाई से दहशत!
तीनों खान को मात देने की तैयारी में ऋतिक रोशन! प्रभास और यश को भी मिलेगी कड़ी टक्कर
अफगानी पत्रकार याल्दा हकीम: पाकिस्तान के मंत्रियों को टीवी पर किया बेनकाब
सेना की वर्दी में घूम रहा था फर्जी जवान, पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद सामान देख उड़े होश
इंग्लैंड टीम में बड़ा बदलाव: नया कप्तान, नया ओपनर!
कॉलर पकड़ा, धक्का दिया: बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका मैच में मैदान पर हाथापाई!
ओडिशा में मानसून की दस्तक, 30 मई तक भारी बारिश का अलर्ट!
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल जारी: कब और कहां होंगे मुकाबले!
वायुसेना चीफ का सलमान खान स्टाइल में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प!