कभी तेजस्वी को अर्जुन और खुद को कृष्ण बताने वाले तेज प्रताप यादव आज राजद और लालू परिवार से निकाल दिए गए हैं. मां के सम्मान के लिए पत्नी को छोड़ने का दावा करने वाले तेज प्रताप यादव को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने ही पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.
बिहार की राजनीति में दशकों से काबिज लालू परिवार में शुरू हुए झंझावत अब किस करवट मुड़ेगा, यह कहना अभी मुश्किल है. लेकिन लालू यादव ने जिस तरह से तेज प्रताप यादव को निकाला, उसे कई लोग सही बता रहे हैं. लालू के फैसले को सही बताने वाले लोग तेज प्रताप यादव की करनी के किस्से सुना रहे हैं.
लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने पूर्व में कई ऐसे काम किए, जिसने राजद की मुश्किलें बढ़ाई. जानकारों का कहना है कि लालू परिवार में शुरू से ही तेज प्रताप यादव उस मनमर्जी वाले बच्चे की तरह रहे, जो सामाजिक-राजनीतिक मान-मर्यादाओं को ताक पर रखते हुए केवल अपनी मर्जी के साथ जीना पसंद करता है. बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने रिलेशनशिप वाला जो शिगुफा छोड़ा, वो पार्टी को असहज करने वाला था. ऐसे में सीने पर पत्थर रखकर आखिरकार लालू प्रसाद यादव को कड़ा फैसला लेना ही पड़ा.
तेजस्वी ने कहा कि उन्हें यह सब अच्छा नहीं लग रहा है. न ही वे इसे बर्दाश्त कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक और नीजि जीवन अलग-अलग होता है. रोहिणी ने लिखा- जो अपने विवेक का त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारंबार लांघने की गलती करते हैं, वे खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं.
तेज प्रताप के वे कांड, जिससे लालू परिवार बार-बार मुश्किलों में आई...
अनुष्का संग रिलेशनशिप की पोस्ट: हाल ही में तेज प्रताप का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि यह पोस्ट तेज प्रताप यादव ने किया है, जिसमें उन्हें एक युवती के साथ देखा गया था. पोस्ट में लिखा गया था कि तेज प्रताप और अनुष्का 12 साल से एक दूसरे को जान रहे हैं. दोनों रिलेशनशिप में रह रहे हैं. हालांकि बाद में पोस्ट हटा दी गई. तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था.
मंच पर सिपाही से नाचने को कहना: इसी साल होली के दिन तेज प्रताप का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो एक सिपाही से यह कहते सुनाई पड़े, ओ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे . इस वीडियो के सामने आने पर उनकी खूब आलोचना हुई.
होली के दिन नीतीश के घर के सामने नारेबाजी: होली के दिन ही तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो सामने आया. जिसमें वो बिहार के पटना की गलियों पर बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आए. वो सीएम नीतीश कुमार के घर के बाहर पहुंचे और चिल्लाते हुए कहा, पलटू चाचा कहां हैं? हेलमेट न पहनने के लिए उन पर 4,000 रुपये का चालान भी जारी किया गया.
विधानसभा में भी धमकाने वाला अंदाज: राजद विधायक तेज प्रताप यादव का विधानसभा में भी धमकाने वाला अंदाज अलग-अलग समय में सामने आया है. 2022 में उन्होंने तब के विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा से निजी बात करने की बात कही थी. 2018 में कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी को लेकर भी तेज प्रताप चर्चा में आये थे.
गलत बयानबाजी और बदजुबानी: तेज प्रताप यादव अपनी बयानबाजी के लिए भी खूब सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई नेताओं के लिए कई बार अमर्यादित बयान दिए हैं.
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विवाद: पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भिड़ने के तेज प्रताप के कई किस्से मशहूर है. 2018 में तेज प्रताप ने अपने एक समर्थक को प्रदेश का महासचिव बनाने के लिए तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे की खूब फजीहत की थी.
आस्था और भक्ति के अलग अंदाज से चर्चा में बने रहना: तेज प्रताप यादव अक्सर अपनी आस्था और भक्ति के अनोखे अंदाज से भी सुर्खियों में रहते हैं. वे कभी बांसुरी बजाते श्रीकृष्ण बन जाते हैं तो कभी शिवलिंग को पकड़ कर खुद पर भी जलाभिषेक करवाते नजर आते है.
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से विवाद: तेज प्रताप यादव की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के वरिष्ठ सहयोगी जगदानंद सिंह से अदावत ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. 2021 में तेज प्रताप यादव ने राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
RSS से मुकाबले के लिए बनाया अलग मंच: 2015 में तेज प्रताप ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से मुकाबले के लिए गैर राजनीतिक संगठन धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS) का गठन करने का ऐलान किया है.
पत्नी ऐश्वर्या राय से विवाद: तेज प्रताप से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद उनकी पत्नी ऐश्वर्या के साथ हुआ था. शादी के चंद महीने बाद ही नवंबर 2018 में तेज प्रताप ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दिया था. अभी ऐश्वर्या से उनका विवाद कोर्ट में चल ही रहा है.
*लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, तेजस्वी यादव ने कहा- हम ऐसी चीजें बर्दाशत नहीं करते #LaluPrasadYadav | #RJD | #TejashwiYadav pic.twitter.com/31W2SZtAph
— NDTV India (@ndtvindia) May 25, 2025
IPL 2025: 95 लाख में दिल्ली को मिला हीरा , CSK ने किया था नजरअंदाज!
डंपर ड्राइवर को JCB से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में NDA की बड़ी बैठक, नीतीश कुमार की मौजूदगी, PM मोदी की अध्यक्षता
लखनऊ: सीबीआई दफ्तर में तीरंदाज का हमला, ASI घायल, मची अफरा-तफरी
लालू यादव का सियासी ड्रामा ? बेटे को निकालने पर JDU का हमला!
2015 आखिरी मौका था: थरूर ने अमेरिका में खोला पाकिस्तान के आतंक का काला चिट्ठा
नूर खान एयरबेस: सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा, भारत के हमले से पहले से कहीं ज़्यादा तबाही, पाकिस्तान में खलबली
9/11 जैसा दर्द भारत को भी, अब आतंकवाद बर्दाश्त नहीं: शशि थरूर का कड़ा संदेश
दिल्ली बनी जलनगरी : उड़ानें थमीं, सड़कें नावें, तूफान का तांडव!
तेज प्रताप यादव की वो फिल्म, जिसमें बनने वाले थे हीरो, क्या हुआ उसका?