दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। दिनभर की तपती गर्मी के बाद अचानक मौसम ने करवट ली, जिसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी।
इस बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से तो राहत दिलाई, लेकिन कई इलाकों में जलभराव से मुश्किलें भी बढ़ गईं।
राजधानी के कई इलाकों में बारिश के कारण सड़कें पानी से लबालब हो गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मिंटो रोड पर हालात इतने खराब थे कि वहां खड़ी एक कार पूरी तरह पानी में डूब गई, जिसका सिर्फ ऊपरी हिस्सा ही नजर आ रहा था। यह इलाका हर बरसात में ऐसे ही हालातों का सामना करता है।
जलभराव का सीधा असर यातायात पर पड़ा, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और कई जगह जाम लग गया। मिंटो रोड ही नहीं, दिल्ली के मोती बाग, धौला कुआं, नानकपुरा, सुब्रतो पार्क, शांतिपथ, चाणक्यपुरी, द्वारका जैसे कई इलाकों में भी सड़कों पर पानी भर गया। वाहन रेंगते हुए नजर आए और पैदल चलने वाले लोगों के लिए सड़क पार करना मुश्किल हो गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी बारिश का पानी भर गया, जहां से वाहन धीरे-धीरे गुजरते दिखाई दिए।
बारिश के साथ आई तेज आंधी ने भी दिल्ली में कहर बरपाया। विजय चौक के पास दो जगहों पर पेड़ का हिस्सा टूटकर गिर गया। इसके सामने कंस्ट्रक्शन साइट पर लगाई गई फेंसिंग भी आंधी से बिखर गई। कई इलाकों से आधी रात को आंधी और बारिश की वजह से पेड़ गिरने के वीडियो भी सामने आए हैं।
खराब मौसम का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा। इंडिगो एयरलाइन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि दिल्ली के मौसम और हवाई यातायात के कारण उड़ान संचालन प्रभावित है। एयरलाइन ने यात्रियों को एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट के स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल करने की सलाह दी। हालांकि, सुबह जब मौसम कुछ साफ हुआ तो इंडिगो ने अपडेट पोस्ट कर बताया कि दिल्ली में आसमान साफ होने के साथ ही एयरलाइन सर्विस फिर से सामान्य हो गई है। इंडिगो के साथ-साथ स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने भी बारिश की वजह से उड़ानों पर असर को लेकर जानकारी दी। एयर इंडिया ने बताया कि दिल्ली के साथ-साथ अमृतसर और चंडीगढ़ में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के कारण रविवार की शाम और रात तक उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
*#WATCH | Delhi | Clearance work is underway at the Akbar Road after several trees fell due to storms and heavy rainfall last night in the NCR pic.twitter.com/69D37KFMQn
— ANI (@ANI) May 25, 2025
हवा में उड़कर हैरी ब्रुक ने लपका अविश्वसनीय कैच, कप्तान स्टोक्स भी रह गए दंग!
जिनका सिंदूर छीना, उनमें वीरता का भाव नहीं : BJP सांसद के बयान पर बवाल
सिर्फ 200 रुपये के लिए सड़क पर घसीटी गई लड़की, लोग देखते रहे तमाशा!
9/11 जैसा दर्द भारत को भी, अब आतंकवाद बर्दाश्त नहीं: शशि थरूर का कड़ा संदेश
16.5 करोड़ की IPL सैलरी, BCCI कॉन्ट्रेक्ट और महंगी बैट डील: शुभमन गिल कमाई में भी भर रहे ऊंची उड़ान
ऑपरेशन सिंदूर: बदलते भारत की तस्वीर, पीएम मोदी ने मन की बात में व्यक्त की भावनाएं
अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, रामलला और हनुमानगढ़ी में टेका मत्था
2015 आखिरी मौका था: थरूर ने अमेरिका में खोला पाकिस्तान के आतंक का काला चिट्ठा
लालू यादव का बड़ा फैसला: तेजप्रताप यादव पार्टी और परिवार से निष्कासित, क्या रिलेशनशिप पोस्ट बनी वजह?
कोरोना फिर छाया: मरीजों की संख्या में तेज़ उछाल, क्या हम तैयार हैं?