कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका से दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख का स्पष्ट संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि भारत अब किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में है, जहां उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की.
9/11 मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए थरूर ने कहा कि भारत भी 20 साल पहले न्यूयॉर्क की तरह ही आतंकी हमलों से पीड़ित रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दुनिया को भारत के साथ एकजुटता दिखानी चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का संकल्प लेना चाहिए.
न्यूयॉर्क वाणिज्य दूतावास में बातचीत के दौरान थरूर ने भारतीय-अमेरिकियों के समर्थन को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि यह समर्थन भारत के लिए बहुत जरूरी है.
थरूर ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी जानकारी दी. इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने धर्म के आधार पर लोगों की पहचान की और उनकी हत्याएं कीं, जिसका मकसद भारत में दंगा भड़काना था.
शशि थरूर ने बताया कि पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इस हमले से इनकार किया. उन्होंने यह भी कहा कि चीन की मदद से पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तैयार किए गए एक प्रेस वक्तव्य से टीआरएफ का संदर्भ हटाने में सफल रहा.
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के उद्देश्य पर बोलते हुए थरूर ने कहा कि उनका लक्ष्य उन देशों के राजनीतिक और सामाजिक वर्गों से संवाद करना है जहां वे जा रहे हैं. वे हाल की घटनाओं पर चर्चा करेंगे, जिन्होंने दुनियाभर के लोगों को चिंतित किया है. थरूर ने जोर दिया कि बुनियादी समस्या अभी भी बनी हुई है, और यह जरूरी है कि दुनिया को भारत की सोच और चिंताओं की गहराई से अवगत कराया जाए.
शशि थरूर ने कहा कि वे अमेरिका इसलिए आए हैं ताकि यह याद दिला सकें कि आतंकवाद एक साझा समस्या है, और साथ ही पीड़ितों के प्रति एकजुटता की भावना दिखा सकें. उन्होंने इसे एक वैश्विक समस्या और अभिशाप बताते हुए सभी से मिलकर इसके खिलाफ लड़ने का आह्वान किया.
#WATCH | New York, US: On paying tribute at 9/11 Memorial, Congress MP Shashi Tharoor says, We went to the 9/11 Memorial to give out a message that New York has also suffered terror attack 20 years back and we have the same experience. We want them to understand that there is a… pic.twitter.com/wOZEKQCfz3
— ANI (@ANI) May 25, 2025
दिल्ली में भारी बारिश: कारें डूबीं, जनजीवन अस्त-व्यस्त!
ISI जासूस के लिए माफी की गुहार: कैराना से पानीपत तक जुड़े तार
पाकिस्तान को पैसा देकर पछता रहा IMF? बीजेपी सांसद का बड़ा दावा
पंखे की हवा बचाने का अनोखा देसी जुगाड़: देखकर लोग बोले - यह टेक्नोलॉजी भारत में ही रहनी चाहिए!
अगर पाकिस्तान ने हमारे जहाज उड़ा दिए तो क्या यह गर्व की बात है?: बृजभूषण सिंह ने राहुल गांधी से पूछा
केरल तट पर डूबा कंटेनर जहाज, सभी क्रू सदस्य सुरक्षित, तेल रिसाव का खतरा बरकरार
अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का के साथ हनुमान गढ़ी में टेका माथा
मुस्लिम देश से ओवैसी की दहाड़, पाकिस्तान में आतंकियों की अटकी सांसें!
रूस में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान को घेरा, आतंकवाद पर खोला मोर्चा
NDA की बड़ी बैठक: दो मुख्यमंत्रियों की गैरमौजूदगी, किन मुद्दों पर होगी बात?