केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने किरू जलविद्युत परियोजना में 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्यों के ठेके में कथित भ्रष्टाचार मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और सात अन्य लोगों के खिलाफ यह आरोप पत्र दायर किया गया है।
एजेंसी ने तीन साल की जांच के बाद मलिक और उनके दो सहयोगियों वीरेंद्र राणा और कंवर सिंह राणा को आरोपी बनाते हुए विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया।
आरोप पत्र में चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (सीवीपीपीपीएल) के तत्कालीन प्रबंध निदेशक एमएस बाबू, कंपनी के निदेशकों अरुण कुमार मिश्रा व एम.के. मित्तल, निर्माण कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रूपेन पटेल और कंवलजीत सिंह दुग्गल के नाम शामिल हैं।
मलिक ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि वह राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती हैं और किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्हें कई शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं, लेकिन वह बात करने में असमर्थ हैं। उन्हें संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पिछले वर्ष फरवरी में सीबीआई ने मामले के सिलसिले में मलिक और अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी।
सीबीआई ने 2022 में एक बयान में कहा था कि यह मामला 2019 में किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर (एचईपी) परियोजना के सिविल कार्यों के लगभग 2,200 करोड़ रुपये के ठेके एक निजी कंपनी को देने में कथित गड़बड़ी से संबंधित है।
मलिक 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें परियोजना से संबंधित एक फाइल सहित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
*नमस्कार साथियों।
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) May 22, 2025
मेरे बहुत से शुभचिंतकों के फ़ोन आ रहे हैं जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूं।अभी मेरी हालत बहुत खराब है मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूं। 11 मई से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हू। संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब… pic.twitter.com/yTWGxuHkyC
एक भारतीय कंपनी पाकिस्तान की पूरी अर्थव्यवस्था पर भारी!
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का डिप्लोमैटिक स्ट्राइक! जापान और UAE के सामने खोली पाकिस्तान की पोल
जिंदगी और मौत से जूझ रहे सत्यपाल मलिक, सीबीआई चार्जशीट पर संजय सिंह ने बीजेपी को घेरा
एक ओवर में दो बार लड़खड़ाए गेंदबाज, मैदान पर ही गिरे!
क्या कमलनाथ फिर थामेंगे दिल्ली की राह? कांग्रेस नेता ने खोला अपना मन
बाल-बाल बचा रायबरेली! टूटी पटरी से गुजरी मालगाड़ी, लोगों की सतर्कता ने टाला बड़ा हादसा
नीता अंबानी का सुरक्षा कवच! बुमराह से हाथ मिलाने से पहले सैनिटाइजर, वीडियो वायरल
सड़क पर कुत्तों की राजकुमारी : वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल
एक ओवर में तीन बार गिरे अरशद खान, आशीष नेहरा और शुभमन गिल के छूटे पसीने!
अंतरिक्ष में भारत की बड़ी छलांग: इसरो का अंतरिक्ष स्टेशन और चंद्रयान-4 की तैयारी