रायबरेली, उत्तर प्रदेश: रायबरेली रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया. मधुबन क्रॉसिंग के निकट टूटी हुई पटरी से पूरी मालगाड़ी गुजर गई.
मंगलवार सुबह गेट नंबर 27 के पास यह घटना सामने आई. स्थानीय लोगों की सतर्कता ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया. तेज रफ्तार मालगाड़ी टूटी हुई पटरी से गुजरने के बाद, लोगों की नजर दरार पर पड़ी.
तत्काल रेलवे विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पटरी की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह गेट नंबर 27 के पास से गुजरते समय रेल पटरी में एक गहरी दरार देखी गई. उन्होंने तुरंत रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी दी.
सूचना मिलते ही रेलवे इंजीनियरों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते इस दरार को नहीं देखा जाता, तो अगली कोई भी यात्री ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी.
हादसे के समय, टूटी हुई पटरी से एक मालगाड़ी गुजर चुकी थी. गनीमत रही कि मालगाड़ी के पहिए पटरी से नहीं उतरे. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि उसी ट्रैक से कोई तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन गुजरती, तो एक भीषण रेल दुर्घटना हो सकती थी.
वर्तमान में, रेलवे ने उस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही को स्थगित कर दिया है. मरम्मत पूरी होने और तकनीकी निरीक्षण के बाद ही संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा. यात्रियों से रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन से अपडेट लेने का अनुरोध किया गया है.
*रायबरेली :-रेलवे स्टेशन के पास टूटी रेल पटरी, बड़ा हादसा टला।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 22, 2025
रायबरेली शहर के मधुबन क्रॉसिंग के पास गेट नम्बर 27 पर मंगलवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई, जब रेलवे स्टेशन के नजदीक टूटी हुई रेल पटरी से एक मालगाड़ी गुजर गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय… pic.twitter.com/btmJBXqPkn
क्या प्लेन प्लास्टिक से बनता है? दिल्ली-श्रीनगर उड़ान की डरावनी लैंडिंग के बाद उठे सवाल!
आंख दिखाई तो आंख नोच लेंगे : अनुराग ठाकुर की पाकिस्तान को चेतावनी
ट्रेन में कंबल ओढ़कर अश्लील हरकतें! सहयात्रियों ने खींची चादर, बनाया वीडियो
बाल-बाल बचा रायबरेली! टूटी पटरी से गुजरी मालगाड़ी, लोगों की सतर्कता ने टाला बड़ा हादसा
जासूसी कांड: मेरे पास पैसे नहीं, मुझे वकील दो , ज्योति के पिता का दर्द
IPL के बाद वैभव और म्हात्रे का इंग्लैंड दौरे के लिए चयन, अंग्रेजों के छूटेंगे पसीने!
यूपी के 6 जिलों के DM चीफ सेक्रेटरी को गंभीरता से नहीं ले रहे!
बारिश में छाता लेकर मैन ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार यादव, पत्नी को समर्पित किया खास पल!
नीता अंबानी का सुरक्षा कवच! बुमराह से हाथ मिलाने से पहले सैनिटाइजर, वीडियो वायरल
विधायक की धमकी: खून की नदी बहा दूंगा, पेशाब निकल जाएगी!