ऑपरेशन सिंदूर: भारत का डिप्लोमैटिक स्ट्राइक! जापान और UAE के सामने खोली पाकिस्तान की पोल
News Image

आतंकवाद के खिलाफ भारत के जीरो टॉलरेंस संदेश को विश्व स्तर पर पहुंचाने के लिए बनाई गई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने अपना मिशन शुरू कर दिया है।

जापान में जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कई उच्चस्तरीय कार्यक्रमों और बैठकों में हिस्सा लेकर भारत का स्पष्ट और सशक्त संदेश वहां की सरकार, थिंक टैंक्स और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने भी विभिन्न सरकारी विभागों के प्रमुखों से मुलाकात कर भारत की आतंकवाद के प्रति सख्त नीति और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर भारत की चिंता साझा की।

श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मामलों के मंत्री शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान, संघीय राष्ट्रीय परिषद (FNC) के रक्षा, आंतरिक एवं विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय मीडिया कार्यालय के महानिदेशक महामहिम डॉ. जमाल मोहम्मद ओबैद अल काबी से सार्थक चर्चा की और आतंकवाद पर भारत का रुख बताया।

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अबू धाबी पहुंची। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद बंसुरी स्वराज, IUML सांसद ई.टी. मोहम्मद बशीर, भाजपा सांसद अतुल गर्ग, बीजेडी सांसद सस्मित पात्र, भाजपा के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा, भाजपा नेता एस.एस. आहलूवालिया और राजदूत सुजन चिनॉय शामिल हैं।

भारत के इस पहल पर UAE के रक्षा, आंतरिक और विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष डॉ. अली राशिद अल नुआइमी ने कहा कि, हम पहले से ही (भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में) सहयोग कर रहे हैं। भारतीय नागरिकों की सुरक्षा किसी भी सूरत में समझौते योग्य नहीं है। भारत हमारा रणनीतिक साझेदार है, यह केवल सरकार तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत की जनता से भी हमारा गहरा संबंध है।

दूसरी ओर, जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में जापान गई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया, जापान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री ताकाशी एंडो, पूर्व प्रधानमंत्री, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के उपाध्यक्ष और जापान-भारत एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योशिहिदे सुगा से मुलाकात की।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में प्रमुख जापानी थिंक टैंक्स के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति से अवगत कराया। वहां आए प्रतिभागियों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में मजबूत समर्थन व्यक्त किया।

जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में जापान गई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में BJP सांसद अपराजिता सारंगी, बृजलाल, प्रधान बरुआ और डॉ हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री श्री सलमान खुर्शीद, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी, CPI(M) सांसद जॉन ब्रिटास, पूर्व राजदूत श्री मोहन कुमार शामिल हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया: पीएम मोदी ने बीकानेर में कहा - जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा...

Story 1

आतंकवादियों को सौंपो, खून और पानी साथ नहीं! पाक को भारत की दो टूक

Story 1

पेटीएम सीईओ को ठगने की अनोखी कोशिश: खुद ही बन बैठे अपना प्रतिरूप!

Story 1

सिंदूर बारूद बना तो क्या हुआ? पाकिस्तान बॉर्डर पर गरजे मोदी, आतंकियों की अटकी सांसें

Story 1

15 राज्यों में भीषण बारिश का खतरा: IMD ने जारी किया हाई अलर्ट!

Story 1

बुमराह का धमाका: 3 विकेट लेकर रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Story 1

राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला: खोखले भाषण बंद करो, पाकिस्तान पर भरोसा क्यों किया?

Story 1

CSK के आयुष म्हात्रे बने अंडर-19 टीम के कप्तान, वैभव सूर्यवंशी को मिली अहम जिम्मेदारी

Story 1

दिल्ली पर फिर खतरा! आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी

Story 1

मौत को मात! वंदे भारत पर गिरा पुल, इमरजेंसी ब्रेक ने बचाईं जिंदगियां