इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन पूरे कर लिए हैं। रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड के और भी करीब पहुंच गए हैं।
उन्होंने यह उपलब्धि नॉटिंघम में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र चार-दिवसीय टेस्ट मैच के दौरान हासिल की। मैच के पहले दिन, रूट ने यह कीर्तिमान स्थापित किया।
रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह आंकड़ा अपने 153वें टेस्ट मैच में पार किया।
रूट को 13,000 रन पूरे करने के लिए 28 रनों की जरूरत थी। इंग्लैंड की पहली पारी के 80वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया। रूट ने जिम्बाब्वे के गेंदबाज विक्टर न्याउची की गेंद पर यह रन बनाया। वह 44 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए।
अपनी इस पारी के दौरान रूट ने साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। कैलिस ने 159 टेस्ट मैचों में 13000 रन पूरे किए थे, जबकि रूट ने उनसे छह मैच कम खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 160 टेस्ट मैच खेले थे।
टेस्ट मैचों में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी (मैच):
मैचों के लिहाज से सबसे कम मुकाबलों में 13 हजार टेस्ट रन तो जो रूट ने पूरे कर लिए, लेकिन पारियों के मामले में वह सबसे पीछे हैं। उन्होंने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 279 पारियां खेलीं। सबसे कम पारियों में 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 266 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। जैक्स कैलिस ने 269, रिकी पोंटिंग ने 275 और राहुल द्रविड़ ने 277 पारियां खेली थीं।
🚨 1️⃣ 3️⃣, 0️⃣ 0️⃣ 0️⃣ 🚨
— England Cricket (@englandcricket) May 22, 2025
Enough said. pic.twitter.com/wYdaIAiVhm
IPL 2025 प्लेऑफ: क्वालीफायर और एलिमिनेटर का पूरा शेड्यूल जारी!
मिचेल मार्श का शतक: पहले बड़े भाई, फिर छोटे भाई, दोनों ने मचाई तबाही, IPL में 17 साल बाद दिखा ऐसा मैजिक
मेलोनी का दोहरा रवैया: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान से किया समझौता!
आशिक से बात कर रही थी लड़की, अचानक आ धमकी मां, फिर जो हुआ... हंसी रोक नहीं पाएंगे!
सैन डिएगो में रिहायशी इलाके पर विमान हादसा, 15 घरों में आग!
आँख दिखाई तो नोच ली जाएगी...न जनाजा उठेगा, न कोई रोने वाला होगा: अनुराग ठाकुर की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी
भारत पर बुरी नजर डाली तो आंख फोड़ देंगे: अनुराग ठाकुर की पाकिस्तान को चेतावनी
दिव्यांगों के लिए खुशखबरी: सरकारी आवास योजना में 4% आरक्षण की घोषणा
दिल्ली के साथ धोखा? विप्रज निगम का छक्का, अंपायर ने दिया चौका! वीडियो खोलेगा राज!
सड़क पर चलते-चलते हार्ट अटैक, 25 वर्षीय युवक की मौत