राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान पर दिए गए भाषण पर पलटवार करते हुए तीखे सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए और यह बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?
राहुल गांधी ने यह भी पूछा कि ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है? आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया है!
इससे पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी सरकार से सवाल किए थे। उन्होंने कहा था कि डायलॉगबाजी छोड़कर देश को ये बताइए कि ट्रंप के कहने पर सिंदूर का सौदा क्यों किया गया? पहलगाम में सुरक्षा चूक का जिम्मेदार कौन है? चारों आतंकवादी आज तक लापता क्यों हैं? विदेश मंत्री ने सैन्य कारवाई से पहले पाकिस्तान को फोन पर सूचित क्यों किया? इस फोन कॉल का भारत को क्या नुकसान हुआ?
कांग्रेस नेता प्रणीत शिंदे ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि आज जब देश स्पष्टता, पारदर्शिता और निर्णायक नेतृत्व की मांग कर रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक में शामिल क्यों नहीं हो रहे हैं?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी लगातार पहलगाम हमले को लेकर एक विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं। प्रणीत शिंदे ने पूछा कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी इससे क्यों भाग रहे हैं? जनता स्क्रिप्टेड भाषण नहीं जवाब चाहती है।
उन्होंने कहा कि लोग ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानना चाहते हैं। मगर, नरेंद्र मोदी बताने को तैयार ही नहीं हैं। मोदी सरकार क्या छुपाना चाहती है? प्रधानमंत्री मोदी जवाबदेही से भाग नहीं सकते, जनता स्क्रिप्टेड भाषण नहीं बल्कि ईमानदार जवाब चाहती है।
मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 22, 2025
सिर्फ इतना बताइए:
1. आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?
2. ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी?
3. आपका ख़ून सिर्फ़ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?
आपने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया! pic.twitter.com/HhjqbjDsaB
छत्तीसगढ़ मुठभेड़: नक्सली नेता केशव राव की मौत पर वामपंथी दलों का विरोध
श्रीनगर में विमान पर कुदरत का कहर, ओलों से टूटा अगला हिस्सा, दहशत में चीखे यात्री
15 राज्यों में भीषण बारिश का खतरा: IMD ने जारी किया हाई अलर्ट!
बेंगलुरू SBI शाखा में कन्नड़ भाषा पर विवाद, मैनेजर ने कहा - यह भारत है, मैं हिंदी बोलूंगी
भारत पर बुरी नजर डाली तो आंख फोड़ देंगे: अनुराग ठाकुर की पाकिस्तान को चेतावनी
सावधान! दाढ़ी, खूबसूरती नहीं, बीमारी: टॉयलेट सीट से भी ज्यादा बैक्टीरिया!
मुफ्त मिलने वाला सब्जी थैला विदेश में 4000 रुपये में बिका, भारतीयों ने लिए मज़े!
दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी: सरकारी आवास में मिलेगा 4% आरक्षण!
चलती ट्रेन में महिला पर हमला: वीडियो वायरल, कड़ी कार्रवाई की मांग
कश्मीर आपका है, आइये! हम आपको कुछ नहीं होने देंगे