बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सैकड़ों यात्रियों के लिए बुरे सपने जैसा अनुभव रहा।
आसमान में अचानक मौसम बिगड़ा और विमान तूफानी हवाओं और ओलावृष्टि में फंस गया।
फ्लाइट नंबर 6E 2142 में मौजूद यात्रियों ने जब विमान को हिचकोले खाते और जोरदार झटकों के बीच कांपते देखा, तो चारों ओर दहशत फैल गई। कोई प्रार्थना कर रहा था, तो कोई अपने प्रियजनों को याद कर रहा था।
इस भयावह अनुभव को झेलने वालों में तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था।
पार्टी नेता और पत्रकार सागरिका घोष ने कहा, वो पल ऐसा था जैसे मौत से आमना-सामना हो गया हो। मैं सोच रही थी कि अब जिंदगी खत्म होने वाली है।
श्रीनगर के पास पहुंचते ही मौसम अचानक बिगड़ गया। तेज हवाओं, बारिश और ओलों के बीच विमान बुरी तरह डगमगाने लगा।
हालात इतने गंभीर हो गए कि पायलट को विमान यातायात नियंत्रण (ATC) को आपात स्थिति की सूचना देनी पड़ी।
इंडिगो के कप्तान ने अद्भुत संयम और दक्षता का परिचय देते हुए विमान को सुरक्षित श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतारा।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर यात्रियों ने डरावने अनुभव का वीडियो साझा किया, जिसमें यात्रियों को चीखते और प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है।
एक यात्री शेख समीउल्लाह ने लिखा, मैं बाल-बाल बचा। पायलट को सलाम है इस सुरक्षित लैंडिंग के लिए।
टीएमसी नेता सागरिका घोष ने कहा, जब फ्लाइट लैंड हुई, तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
उनके साथ मौजूद सांसद डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, मानस भुइयां और ममता ठाकुर भी इस घटना के गवाह बने।
इंडिगो एयरलाइंस ने कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट को रास्ते में खराब मौसम और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। क्रू ने सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और एयरपोर्ट टीम ने उनका पूरा ख्याल रखा।
एयरलाइन ने बताया कि विमान की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है और मरम्मत के बाद ही उसे दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।
*I had a narrow escape while flying from Delhi to Srinagar. Flight number #6E2142. Hats off to the captain for the safe landing.@IndiGo6E pic.twitter.com/tNEKwGOT4q
— Sheikh Samiullah (@_iamsamiullah) May 21, 2025
श्रीनगर में उतरते ही इंडिगो फ्लाइट में हाहाकार, नाक टूटी, इमरजेंसी घोषित!
उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान का कहर: 12 की मौत, कई जिलों में तबाही
रील के लिए रण: बरेली में दो लड़कियों में हाथापाई, वीडियो वायरल
क्यों तोड़ा जा रहा है दिल्ली का फेमस सरोजनी मार्केट? व्यापारियों में मचा हाहाकार
बिहार: दानापुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, सनसनी
दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट पर ओलों का हमला, हवा में टूटा अगला हिस्सा!
चारों तरफ अंधेरा, रहस्यमयी पत्थर, स्त्री से भी डरावनी है भारत की ये गुफा!
आईपीएल 2025: मुंबई इंडियंस की शानदार वापसी, प्लेऑफ में बनाई जगह!
मैंने 10 मुख्यमंत्री बनाए, अब बिहार बदलने का सपना!
तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री का डिबेट चैलेंज स्वीकारा, कहा - मंच और माइक का इंतजाम कर बता दीजिएगा