पटना में बुधवार की शाम अपराधियों ने एक युवक को निशाना बनाया। ये घटना दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफापुर में खगौल-दानापुर रोड पर हुई।
गोली लगने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कोथवां गांव निवासी रौशन के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने रौशन को बीच सड़क पर सीने में गोली मारी। रौशन अपने दोस्तों के साथ किसी काम से एक मोटरसाइकिल से बाहर निकला था, तभी घात लगाए तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया।
अपराधियों ने रौशन को बेहद नजदीक से गोली मारी। गोली सीधे सीने में लगने से इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही खगौल थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सके। मौके-ए-वारदात से एक देसी कट्टा और युवक की बाइक बरामद हुई है।
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि रौशन की हत्या हुई है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि लगभग तीन महीने पहले भी रौशन पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह किसी तरह बच गया था।
पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। उसके साथ मौजूद दोस्तों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें पता चला कि अपराधी तीन की संख्या में थे। पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी।
*आज दिनांक 21.05.25 को #खगौल थानान्तर्गत 03 अज्ञात अपराधी द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर घायल कर दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) May 21, 2025
.
सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल से घायल को ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आस-पास के #CCTV फुटेज का… pic.twitter.com/qSuwKsQQNq
ढह गई दिल्ली, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में! कौन मारेगा टॉप-2 की बाजी?
जासूसी कांड: मेरे पास पैसे नहीं, मुझे वकील दो , ज्योति के पिता का दर्द
आतंक के खिलाफ भारत की स्ट्राइक पूरी तरह जायज: पूर्व अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन
DC को रौंदकर MI प्लेऑफ में, RCB, GT और PBKS की बढ़ी धड़कनें!
टॉयलेट टंकी में मिला साँपों का कुनबा, खुलते ही मची अफरा-तफरी
हरदोई में युवक के साथ बर्बरता: निर्वस्त्र कर गुप्तांग पर हथौड़े से वार, गर्म पानी डाला और पेशाब पिलाई!
पानी के संकट से दहला पाकिस्तान, गृहमंत्री का घर फूंका, दो की मौत
सूर्यकुमार यादव का तूफ़ान! छक्के-चौकों से अर्धशतक, बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड
बांग्लादेश की नाक कटी, यूएई ने रचा इतिहास: फुल मेंबर देश के खिलाफ दूसरी सीरीज जीत!
15 हजार के ड्रोन पर 15 लाख की मिसाइल? कांग्रेस नेता का विवादित बयान