अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई का खुलकर समर्थन किया है।
उन्होंने कहा कि भारत को अपनी आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है। अगर कोई देश अपनी जमीन पर चल रही आतंकवादी गतिविधियों पर रोक नहीं लगाता या उनका समर्थन करता है, तो ऐसी स्थिति में भारत की कार्रवाई पूरी तरह से जायज है।
पूर्व एनएसए ने कहा कि पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी ठिकानों पर, जहां से हमलों की साजिश रची गई और उन्हें अंजाम दिया गया, उन पर भारत को कार्रवाई करने का पूरा हक था।
जॉन बोल्टन ने आगे कहा कि इस संघर्ष में पाकिस्तान ने चीन द्वारा आपूर्ति किए गए लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया। यह पाकिस्तान में बढ़ते चीन के प्रभाव को दर्शाता है, जो जाहिर तौर पर भारत के लिए खतरा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का श्रेय डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए जाने पर बोल्टन ने कहा कि इसमें भारत के लिए व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं है। यह डोनाल्ड ट्रंप का स्वभाव है, जो हर चीज का श्रेय लेते हैं।
बोल्टन ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दुनिया के अन्य देश भी हस्तक्षेप करने के इरादे से प्रधानमंत्री मोदी को फ़ोन कर रहे होंगे। श्रेय लेने का यह ट्रंप का तरीका है; कोई और श्रेय ले, उससे पहले वे आगे आ जाते हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पाकिस्तान की परमाणु हथियारों को संभालने की क्षमता पर सवाल उठाने के बारे में जॉन बोल्टन ने कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्से में परमाणु हथियारों की सुरक्षा अमेरिका के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि यह हमेशा एक चिंता का विषय रहा है, और चूंकि भारत की पाकिस्तान के साथ सीमा साझा होती है, यह चिंता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
बोल्टन ने आगे कहा कि हम कभी यह नहीं कह सकते कि हम पूरी तरह निश्चिंत हो सकते हैं या यह मान सकते हैं कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, क्योंकि परमाणु हथियारों के आतंकवादियों के हाथों में पड़ने या किसी गैर-जिम्मेदार कमांडर द्वारा अपने स्तर पर निर्णय लेकर इन्हें इस्तेमाल करने का खतरा बेहद खतरनाक हो सकता है।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा तुर्की के ड्रोन के इस्तेमाल और तुर्किये द्वारा पाकिस्तान को सैन्य सहायता देने पर उन्होंने कहा कि तुर्किये के ड्रोन बहुत उन्नत नहीं हैं। एर्दोगन प्रशासन की दुनियाभर में बहुत व्यापक महत्वाकांक्षाएं हैं, और पाकिस्तान को वह जिस तरह की सहायता दे रहे हैं, उस पर आगे चलकर बहुत बारीकी से नजर रखने की जरूरत है।
भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को दुनिया के सामने पेश करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने पर बोल्टन ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि भारत दुनिया भर के लोगों को इस आतंकवादी हमले की प्रकृति के बारे में जागरूक करे, क्योंकि निर्दोष नागरिकों को आतंकवादी हमलों से डराना और नुकसान पहुंचाना पूरी तरह अस्वीकार्य है। भारत ने कई गंभीर आतंकी हमलों का सामना किया है।
#WATCH | Washington, DC: On India s operation against terrorism in Pakistan, former National Security Advisor of the United States, John Bolton says, ... India was entitled to act in self-defence against locations inside Pakistan where the terrorist attack was planned and… pic.twitter.com/xu0BijZPnN
— ANI (@ANI) May 21, 2025
पुणे में बारिश का कहर: एक घंटे में डूबा शहर, वीडियो में दिखा मंजर!
ऑपरेशन सिंदूर: आदेश मिलते ही गनर्स का जोश आसमान छू गया!
इंसान और पतंग ज्यादा हवा में उड़े तो... संजय राउत का प्रियंका चतुर्वेदी पर निशाना, जानिए वजह
मेरे पास आपको देने के लिए प्लेन नहीं है... दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के जवाब से ट्रंप परेशान
अदनान सामी ने पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर को बताया गधों का सरताज , उड़ाया जमकर मज़ाक
मुर्शिदाबाद: औरतों के कपड़े जलाए, पानी का कनेक्शन काटा, हिंदुओं को कुल्हाड़ी से काटा - HC रिपोर्ट का खुलासा
चीन-पाक की नापाक चाल: सीपीईसी का अफगानिस्तान तक विस्तार, भारत के खिलाफ नया गेम?
दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में भयानक टर्बुलेंस, इमरजेंसी लैंडिंग! एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ, अब इस देश ने खुलकर दिया भारत का साथ
15 हजार के ड्रोन पर 15 लाख की मिसाइल? कांग्रेस नेता का विवादित बयान