देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी तट और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 5 से 6 दिनों तक इन क्षेत्रों में बारिश का प्रकोप जारी रहने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज (21 मई) तक उत्तरी कर्नाटक और गोवा के तटों से पूर्व-मध्य अरब सागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता हैं। इसके लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और कल (22 मई) तक एक तीव्र प्रेशर में तब्दील होने की संभावना है।
अगले 6 से 7 दिनों के दौरान पश्चिमी तट - गुजरात, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 21 मई को कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने 22, 25 और 26 मई को तटीय कर्नाटक में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 21 मई को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश और 25 और 26 मई को दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है। 21 मई को केरल और कर्नाटक के तटीय व घाट क्षेत्रों में अति भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक 21 से 24 मई के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। यहां हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे हो सकती है। 22 और 24 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
अगले 5 से 6 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 21 से 26 मई को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। 21 से 26 मई को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है। 21 मई को असम और मेघालय में अति भारी बारिश की संभावना है।
23 मई तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में गरज, बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। 22 मई को पश्चिमी मध्य प्रदेश में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है। 21 और 22 मई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है। 24 से 26 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना है।
21 मई से कर्नाटक तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 22 मई के आसपास उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। एक ऊपरी चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण हरियाणा और उससे सटे उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है।
Realised weather during past 24 hours till 0830 hours IST of today, the 21st May 2025
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 21, 2025
❖ Thunderstorm accompanied with Squally/Gusty winds with speed 60-100 kmph prevailed at isolated places over Himachal Pradesh, Madhya Maharashtra, Marathawada, Jharkhand, Konkan & Goa, East… pic.twitter.com/wi6tSQY0VL
दिल्ली-एनसीआर में तूफान का कहर: 80 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं, पेड़ उखड़े, दीवार गिरी, बारिश और ओले
पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ, अब इस देश ने खुलकर दिया भारत का साथ
बेंगलुरु SBI में कन्नड़ भाषा विवाद: सीएम सिद्धारमैया ने किया हस्तक्षेप, मैनेजर ने मांगी माफी
अबुझमाड़ मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, एक करोड़ का इनामी बसव राज भी मारा गया
मानव शर्मा आत्महत्या मामला: मानव और निकिता का नया वीडियो सामने, हाथों में दिखा ये सामान!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: व्यूअरशिप के पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त!
बाइक को लॉन्चिंग पैड बना हवा में उड़ा बंदा, देखकर पब्लिक बोली- मजा आ गया गुरू
जीत के बाद वैभव सूर्यवंशी ने छुए धोनी के पैर, करोड़ों दिल जीते!
इंसान और पतंग ज्यादा हवा में उड़े तो... संजय राउत का प्रियंका चतुर्वेदी पर निशाना, जानिए वजह
लखनऊ में चप्पल कांड : चलती बाइक पर युवती ने साथी को मारे धड़ाधड़ चप्पल, वीडियो वायरल!